17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine War: जेलेंस्की बोले- कोई नहीं जानता, यूक्रेन में कब तक चलेगा युद्ध

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपित वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि कोई नहीं जानता कि उनके देश में युद्ध कितने समय तक चलेगा.

Russia Ukraine War: रूसी सेना की ओर से यूक्रेन पर लगातार जारी हमले के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को बड़ी बात कही है. यूक्रेन के राष्ट्रपित वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि कोई नहीं जानता कि उनके देश में युद्ध कितने समय तक चलेगा. लेकिन, यूक्रेनी की सेना रूसी सैनिकों का पूर्वी यूक्रेन में मुकाबला कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रही है.

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का 108वां दिन

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने वीडियो संबोधन में कहा कि उन्हें डोनबास क्षेत्र में रूसी सैनिकों को रोकने के लिए लड़ रहे अपने यूक्रेनी जवानों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि याद रखें कि मई की शुरुआत में उन्होंने डोनबास पर कब्जा करने की किस तरह से उम्मीद की थी. यह युद्ध का 108वां दिन है और युद्ध की शुरुआत में, यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने में विफल रहने के बाद रूस ने बड़े पैमाने पर रूसी भाषी डोनबास के हिस्सों के अलावा देश के दक्षिणी तट पर कब्जा करने पर ध्यान केंद्रित किया.

यूक्रेन को अपनी रक्षा करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए

जेलेंस्की ने आगे कहा कि जब युद्ध का अंत दिखाई नहीं दे रहा है, तब तक यूक्रेन को अपनी रक्षा करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए. अलगाववादी घोषित लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख लियोनिद पासेचनिक ने कहा कि यूक्रेनी लड़ाके शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र में बने हुए हैं, जिसमें एक रासायनिक संयंत्र भी शामिल है, जहां नागरिकों ने रूसी गोलाबारी के चलते शरण ली थी. पासेचनिक ने शनिवार को कहा कि सिविएरोडोनेत्स्क पूरी तरह से मुक्त नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूक्रेन के सैनिक अजोट संयंत्र से शहर पर गोलाबारी कर रहे हैं.

रूस में यूक्रेन की तुलना में तीन गुना अधिक सैनिक हुए हताहत

इससे पहले लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदाई ने शनिवार को बताया कि रूसी गोलाबारी के दौरान संयंत्र में भीषण आग लग गई. वहीं, ओलेह सिनीहुबोव के गवर्नर ने कहा कि शहर के उत्तर में खारकीव क्षेत्र में रूसी गोलाबारी में तीन लोग मारे गए. जेलेंस्की ने कहा कि रूस में यूक्रेन की तुलना में तीन गुना अधिक सैनिक हताहत हुए है. उन्होंने कहा कि युद्ध किस लिए? आपको क्या मिला, रूस? अब तक युद्ध में मरने वालों की संख्या के बारे में कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं है.

चीनी रक्षा मंत्री ने सिंगापुर में कही ये बात

चीनी रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंग ने रविवार को सिंगापुर में एक रक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चीन रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता का समर्थन करना जारी रखे हुए है, तथा उम्मीद करता है कि अमेरिका और उसके उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) सहयोगी रूस के साथ जल्द ही युद्धविराम के लिए चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि चीन एक रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखेगा और तनाव कम करने तथा संकट के राजनीतिक समाधान के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता रहेगा. फेंग ने कहा कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने वाले राष्ट्र आग में घी डालकर शांति को बाधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन ने युद्ध के दौरान रूस को कोई भौतिक सहायता प्रदान नहीं की है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें