इजराइल से जैसे ही विमान पहुंचा रूस, अल्लाह-हू-अकबर के नारे के साथ भीड़ घुसी एयरपोर्ट पर और…वीडियो वायरल
इजराइल ने हमास के आतंकियों के खात्मे के लिए गाजा पर हवाई के साथ जमीनी हमले भी और तेज कर दिये हैं. इस बीच रूस से एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. जानें क्या है इस वीडियो में
इजराइल और हमास का युद्ध सोमवार को यानी आज 24वें दिन में प्रवेश कर गया है. जहां एक ओर इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) और वायुसेना ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए हैं. वहीं दूसरी ओर आधी रात को रूस के दागेस्तान एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल से एक विमान रूसी एयरपोर्ट पहुंचा जिसके बाद उन्मादी भीड़ वहां पहुंच गई और अल्लाह-हू-अकबर के नारों के साथ एयरपोर्ट में घुस गई. यह भीड़ हमास के खिलाफ जंग में इजराइल के खिलाफ गुस्से में दिख रही थी.
If you want to see how pogroms look, here is how
A crowd in Mahachkala, Dagestan, Russia has breached into local airport & is searching for “Jews”
A violent mob chants “Allah Akbar” & breaks into rooms, police is scattered & airport officials are & scared pic.twitter.com/NMNIOzUymj— Michael Elgort (@just_whatever) October 29, 2023
घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ इजराइली लोगों को निशाना बनाने की कोशिश में थी. वे रनवे में दौड़ते हुए दिखाई दिए. भीड़ में मौजूद लोग विमान के ऊपर भी चढ़ते दिखे जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह एयरपोर्ट और पुलिस अधिकारियों ने हवाई अड्डे को बंद किया और उड़ानों का रूट बदला. चंद मिनट में यह खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई. रूसी स्टेट मीडिया इज़्वेस्टिया और आरटी की मानें तो, कथित तौर पर यह बताए जाने के बाद कि इजराइल से एक व्यक्ति आया है, कई दर्जन लोग हवाई अड्डे और रनवे पर पहुंच गये.
एयरपोर्ट पर अल्लाह-हू-अकबर के नारे
सोशल मीडिया पर वरयरल वीडियो में नजर आ रहा है कि, भीड़ ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगा रही थी. वीडियो फुटेज में हवाईअड्डे पर एक गुस्साई भीड़ को भागते हुए साफ देखा जा सकता है. ये भीड़ कथित तौर पर तेल अवीव से आने वाले लोगों की तलाश कर रही थी. भीड़ में से कुछ लोग रनवे तक पहुंच गये और वहां विमान को घेर लिया. रूस की विमानन एजेंसी ने कहा कि अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में आया.
वीडियो क्लिप में सैकड़ों लोगों को हवाई अड्डे के टर्मिनल की ओर दौड़ते नजर आ रहे हैं. इनमें से कुछ फिलिस्तीनी झंडे लहरा रहे थे और ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगा रहे थे.
Also Read: Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल का ‘बुलडोजर एक्शन’, जमीदोंज हुई यह आलीशान इमारत! देखें तस्वीर
क्या कहा इजराइल ने
स्थानीय मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार भीड़ में मौजूद कुछ लोग विमान से उतरे लोगों के पासपोर्ट चेक करने में लगी थी. हवाई अड्डे के बाहर कारों को रोककर दस्तावेज दिखाने को वे कह रहे थे. इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि रूस को यहूदियों और इजराइलियों के खिलाफ हिंसा भड़काने के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए.
गाजा पर हवाई के साथ जमीनी हमले भी और तेज
इस बीच आपको बता दें कि इजराइल ने हमास के आतंकियों के खात्मे के लिए गाजा पर हवाई के साथ जमीनी हमले भी और तेज कर दिये हैं. इजराइल के युद्धक विमानों ने रविवार की सुबह गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास हमले किये. इसमें कितने लोग मारे गये हैं, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, इस अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज इलाजरत थे और हजारों लोगों ने शरण ली हुई है. वहीं, इजराइल ने दावा किया कि हमास के आतंकी इस अस्पताल का अड्डे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे और हमारे निशाने पर ये आतंकी ही थे.
इससे पहले इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खिलाफ इजराइल युद्ध के दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है. उल्लेखनीय है कि हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमले किये थे, जिसके बाद से इजराइल जवाबी हमले कर रहा है. गाजा पट्टी में संचार सेवा बंद है.