रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का दावा : यूक्रेन के पास अब भी मौजूद हैं सोवियत संघ का परमाणु तकनीक

1991 में सोवियत संघ के विघटन के करीब तीन साल बाद 1994 में रूस ने सोवियत संघ से अलग हुए देशों से सभी परमाणु हथियार और तकनीक वापस ले लिये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2022 4:02 PM
an image

मॉस्को/नई दिल्ली : यूक्रेन पर आज छठे दिन भी रूसी सैनिकों के हमले जारी हैं. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं एक खबर यह भी है कि यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. इस बीच, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को दावा किया है कि यूक्रेन के पास सोवियत परमाणु तकनीक अब भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि हम इस खतरे का जवाब देने में विफल नहीं हो सकते. हालांकि, एक दावा यह भी है कि 1991 में सोवियत संघ के विघटन के करीब तीन साल बाद 1994 में रूस ने सोवियत संघ से अलग हुए देशों से सभी परमाणु हथियार और तकनीक वापस ले लिये थे.

रॉयटर्स के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन के पास सोवियत परमाणु तकनीक होने का दावा किया है. एएनआई के ट्वीट के अनुसार, ‘रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि यूक्रेन के पास अभी भी सोवियत परमाणु तकनीक है, हम इस खतरे का जवाब देने में विफल नहीं हो सकते.’

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के दावे वाला बयान आने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा हो रही है कि यूक्रेन पर अपने हमलों को सही ठहराने के लिए रूस नया तरीका खोज रहा है. ट्विटर पर एक यूजर्स ने लिखा, ‘अब रूस आक्रमण को सही ठहराने के तरीके खोज रहा है. यूक्रेन के पास तीसरा सबसे बड़ा शस्त्रागार था और उन्होंने 1994 में इसे दे दिया.’

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सोवियत संघ के विघटन के पहले यूक्रेन के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा शस्त्रागार था. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के करीब तीन साल बाद 1994 में रूस ने सोवियत संघ से अलग हुए देशों से सभी परमाणु हथियार और तकनीक वापस ले लिये थे.

24 फरवरी 2022 दिन गुरुवार को जब यूक्रेन पर रूसी हमले की खबरें आईं, तो यूक्रेन के सांसद एलेक्सी ने इस बात पर गहरा खेद जताया. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से सुरक्षा गारंटी मिलने के बाद अपने सारे परमाणु हथियार वापस लौटा दिए थे.

Also Read: Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन में फोड़ा फादर ऑफ ऑल बम! जानिए यह क्यों है इतना खतरनाक

अपने बयान में यूक्रेनी सांसद एलेक्सी गोंचारेंको ने कहा कि कैसे उनके देश ने रूस और अमेरिका से सुरक्षा गारंटी के बदले परमाणु हथियार त्याग दिए थे. एलेक्सी ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए कहा था कि यूक्रेन मानव इतिहास में एकमात्र राष्ट्र है, जिसने 1994 में अमेरिका, ब्रिटेन और रूसी संघ से सुरक्षा गारंटी के बाद दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा परमाणु शस्त्रागार त्याग दिया था. ये गारंटी अब कहां हैं?

Exit mobile version