रूसी विदेश मंत्री ने यूक्रेन संकट के लिए अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार, लगाया ये गंभीर आरोप
रूस और यूरोप के बीच अपने यूरोपीय सहयोगियों को अधिक शक्तिशाली बनाने को लेकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव कहा कि अमेरिका सैन्य संघर्ष का मुख्य लाभार्थी है, क्योंकि वह आर्थिक और सामरिक दृष्टि से सबसे बड़ा लाभ हासिल करना चाहता है.
नई दिल्ली : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन संकट को लेकर अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. भारत में रूसी दूतावास की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने आरोप लगाया है कहा कि यूक्रेन संकट के लिए अमेरिका जिम्मेदार है, क्योंकि वह आर्थिक और सामरिक तरीके से बड़ा लाभ हासिल करना चाहता है. रूसी समाचार एजेंसी तास के एक साक्षात्कार में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देशों की सामूहिक कार्रवाई और उनके द्वारा नियंत्रित वोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन संकट की वैश्विक प्रकृति की पुष्टि करते हैं. उन्होंने कहा कि अब यह एक रहस्य नहीं है कि युद्ध के मैदान में रूस पर जीत हासिल करना अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों का रणनीतिक लक्ष्य है.
यूक्रेन संघर्ष की आड़ में लाभ उठाना चाहता है अमेरिका
रूस और यूरोप के बीच अपने यूरोपीय सहयोगियों को अधिक शक्तिशाली बनाने को लेकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव कहा कि अमेरिका सैन्य संघर्ष का मुख्य लाभार्थी है, क्योंकि वह आर्थिक और सामरिक दृष्टि से सबसे बड़ा लाभ हासिल करना चाहता है. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक लक्ष्य को संबोधित कर रहा है, जो पारंपरिक संबंधों को बर्बाद कर रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी रक्षा के लिए आदेश देने की योजना बना रहा है और हम आने वाले वर्षों के लिए यह प्रयास करेंगे, जिसने यूक्रेनी सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरा सैन्य खर्च पर रोक लगा रखी है. वह चाहता है कि रूस विरोधी गठबंधन के अन्य सदस्य भी ऐसा ही करें.
यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता 40 बिलियन डॉलर से अधिक
बयान में कहा गया है कि कीव फिलहाल सबसे उन्नत किस्म का हथियार हासिल कर रहा है, जिसे अब तक पश्चिमी देशों में इस्तेमाल नहीं किया गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि युद्ध की स्थिति में इनका प्रदर्शन कैसा रहेगा. फरवरी से अब तक यूक्रेनी शासन को प्रदान की जाने वाली सैन्य सहायता की मात्रा 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गई है, जो कई यूरोपीय देशों के सैन्य बजट के बराबर है.
पोलैंड में यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइल को रूसी साबित करने की कोशिश
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 15 नवंबर की घटना को याद करते हुए कहा कि उस दिन जब एक यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइल पोलैंड में उतरी थी, तो उस समय जेलेंसकी ने इसे रूसी मिसाइल के रूप में पारित करने की असफल कोशिश की थी. हालांकि, सौभाग्य से वाशिंगटन और ब्रुसेल्स इतने अधिक चतुर निकले कि उन्होंने चुनौती नहीं ली, लेकिन इस घटना ने यह दिखा दिया कि शासन किसी भी चीज पर नहीं रुकेगा.
Also Read: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का दावा : यूक्रेन के पास अब भी मौजूद हैं सोवियत संघ का परमाणु तकनीक
परमाणु युद्ध न तो लड़ा जा सकता और न मिल सकती है जीत
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से जब यह पूछा गया कि आने वाले वर्षों में परमाणु संबंधी बयानबाजी के और अधिक आक्रामक होने की संभावना है, तो उन्होंने कहा कि एक ओर वे गैर-जिम्मेदाराना बयान देते रहते हैं कि रूस यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों का उपयोग करने वाला है और कुछ बयानों का हवाला दिया जाता है. वास्तव में उसकी ओर से इस प्रकार का कोई बयान दिया ही नहीं गया. उन्होंने कहा कि परमाणु युद्ध जीता नहीं जा सकता और इसे कभी लड़ा नहीं जा सकता.