Russian Military: रूसी सेना पर दो आतंकियों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 11 सैनिकों की मौत, 15 घायल

यह घटना यूक्रेन से सटे दक्षिण-पश्चिमी रूस के इलाके में हुई है. और दोनों हमलावर पूर्व सोवियत संघ के हैं. बताते चले कि रूस ने हाल ही यूक्रेन के साथ चल रहे जंग के बीच आम नागरिकों को सेना में भर्ती करने की घोषणा की थी.

By Piyush Pandey | October 16, 2022 8:39 AM

यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. इस बीच रूसी सेना के फायरिंग रेंज पर आतंकियों द्वारा हमले की सूचना मिल रही है. जानकारी के अनुसार दो आतंकियों ने रविवार को रूसी सेना के जवानों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गई. जबकि 15 से अधिक सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, इस हमले के दौरान रूसी सैनिकों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है. रूस ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है.


फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान चलाई गोलियां

ताजा जानकारी के अनुसार, फायरिंग रेंज में हमला करने वाले दोनों हमलावर रूसी सेना के ही वॉलेंटियर थे. और दोनों सेना के जवानों के साथ मिलकर फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी बीच दोनों ने जवानों पर हमला कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर ही दोनों हमलावरों को मार गिराया है.

आम नागरिकों को सेना में शामिल करने का लिया था फैसला 

इस घटना के बाद सेना ने भी बयान जारी किया है. अधिकारियों के अनुसार, यह घटना यूक्रेन से सटे दक्षिण-पश्चिमी रूस के इलाके में हुई है. और दोनों हमलावर पूर्व सोवियत संघ के हैं. बताते चले कि रूस ने हाल ही यूक्रेन के साथ चल रहे जंग के बीच आम नागरिकों को सेना में भर्ती करने की घोषणा की थी. रूस की सरकार ने कहा था कि रूसी कब्जे वाले इलाकों में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है. हालांकि रूस में इस फैसले का जमकर विरोध हुआ था. और लोगों ने गूगल में खुद को घायल करने का तरीका खोजने लगे थे.

Also Read: Russia-Ukraine War: विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहा जंग! रूस ने NATO बॉर्डर पर तैनात किये 11 Nuclear बॉम्बर्स
रूस ने युक्रेन के इन इलाकों को बनाया निशाना

रूस की सेना पर हुए इस हमले को यूक्रेन युद्ध से जोड़ कर देखा जा रहा है. बताते चले कि हाल ही में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई बड़े शहरों पर हमले किए थे. इस हमले के दौरान सेना ने अस्पताल, असैन्य क्षेत्रों समेत कई सार्वजनिक क्षेत्रों में बने इमारतों को निशाना बनाया था.

Next Article

Exit mobile version