Loading election data...

बीजिंग ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे पुतिन

बीजिंग ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की योजना नहीं बना रहे हैं. TASS न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 8:45 PM

Beijing Olympic Games बीजिंग ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की योजना नहीं बना रहे हैं. TASS न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.

खेल के राजनीतिकरण और बहिष्कार का विरोध करता है रूस

बता दें कि हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश और चीन बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक से पहले खेल के राजनीतिकरण और बहिष्कार का विरोध करते हैं. अमेरिका उन कई देशों में शामिल है, जिन्होंने चीन में मानवाधिकारों के हनन पर चिंता जताते हुए अगले महीने शुरू होने वाले इन खेलों के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा करते हुए कहा है कि वे इसमें अपने राजनेताओं या अन्य प्रतिनिधियों को नहीं भेजेंगे.


पुतिन-शी जिनपिंग की मुलाकात की योजना

बताया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ओलंपिक में भाग लेने और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की योजना बना रहे हैं. पुतिन ने कहा कि मैं मानता हूं कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को खेल के लिए आकर्षित करना और लोगों के बीच दोस्ती को मजबूत करना है. हम आगामी खेलों के आयोजकों चीन के अपने मित्रों के साथ यही दृष्टिकोण साझा करते हैं.

रूस के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा…

रूस की टीमों के ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले मास्को में सामान्य समारोह के बजाय, पुतिन ने देश भर के प्रशिक्षण केंद्रों में इकट्ठा हुए खिलाड़ियों को वीडियो लिंक द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपसे इन खेलों के दौरान आयोजन समिति की सभी जरूरतों और चिकित्सा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह देता हूं.

Next Article

Exit mobile version