10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को 13 लाख रुपए, मिलेगी ये बड़ी उपाधि…रूसी राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजीबो-गरीब घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जो महिला 10 या फिर उससे ज्यादा बच्चा पैदा करेगी, उसे ईनाम के तौर पर 13 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही 'मदर हीरोइन' अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 4:09 PM
an image

रूस की जनसंख्या काफी कम है. ऐसे में वहां के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) अक्सर जनसंख्या बढ़ाने के लिए नये-नये स्कीम लेकर आती है. अब राष्ट्रपति ने एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है. जिसमें कहा गया कि जो महिलाएं 10 या अधिक बच्चे पैदा करती हैं और उनकी परवरिश करती हैं, उन्हें रूस की ‘मदर हीरोइन’ की उपाधि ‘सम्मान’ के रूप में दी जाएगी. यही नहीं उन महिलाओं को 1 अरब रुबल यानी 13 लाख रुपए भी दिए जाएंगे.

महिलाओं को कब मिलेंगे पैसे?

व्लादिमिर पुतिन ने ये फरमान बीते 15 अगस्त को जारी किया था. जिसके मुताबिक महिलाओं को ये रकम 10वें बच्चे के एक साल पूरा होने पर सीधे अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. 13 लाख की ये राशि उनके खाते में सीधे तौर पर दी जाएगी. 10 बच्चे को जन्म देने वाली महिला अगर किसी हमले में अपना बच्चा खो देती है, या किसी कारण बच्चे की मौत हो जाती है, तभी भी मां को पूरे 13 लाख रुपए दिए जाएंगे.

रूस की जनसंख्या है काफी कम

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बड़े पैमाने पर आबादी के नुकसान के मद्देनजर यह डिक्री पहली बार 1944 में सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन की ओर से पेश की गई थी. 1991 में शीत युद्ध के बाद सोवियत संघ के पतन के बाद इस उपाधि से सम्मानित होना बंद हो गया. रूस की जनसंख्या दशकों से लगभग निरंतर गिरावट में रही है. 2022 की शुरुआत में लगभग 400,000 की गिरावट के बाद गिरकर 145.1 मिलियन हो गई. बता दें कि पुतिन ने 2000 में राष्ट्रपति बनने के बाद से काफी समय तक जनसांख्यिकीय समस्याओं का सामना किया है.

Also Read: Aadhaar Card: अब पूरे समय आधार कार्ड को जेब में लेकर घूमने की झंझट खत्म, फटाटफट फोन में करें डाउनलोड
पुतिन के फैसले की सभी जगह हो रही निंदा

पुतिन के इस फैसले की हर तरफ निंदा हो रही है. जहां रूसी राजनीति और सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. जेनी मैथर्स ने इसे काफी हताशा वाला कदम बताया. उन्होंने कहा, रूस की जनसंख्या में गिरावट जरूर हुई है. 1990 के दशक के बाद से ही कोशिश की जी रही है कि जनसंख्या को किस तरह बढ़ाया जाए. हमारी जनसंख्या कोरोना महामारी के बीच काफी ज्यादा कम हुई. इसके बाद यूक्रेन जंग में कई लोग मारे गए. लेकिन इसका ये मतलब नहीं की इस तरह का फरमान जारी हो. क्योंकि 10 बच्चों के लिए 13 लाख काफी कम है, इन पैसों में परवरिश कैसे हो सकती है. रूस में कई आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक समस्याएं हैं.

Exit mobile version