23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine War: पुतिन ने कहा, यूक्रेन पर नए बड़े हमलों की कोई जरूरत नहीं, NATO से जंग से होगी तबाही

Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर नए हमलों की कोई आवश्यकता नहीं है. रूस किसी देश को नष्ट करने की सोच नहीं रहा है.

Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर नए हमलों की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि रूस किसी देश को नष्ट करने की सोच नहीं रहा है. पुतिन ने कहा कि रूस द्वारा सोमवार को यूक्रेन के खिलाफ किए गए व्यापक हमलों की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि रूसी सेना पहले से चुने गए लक्ष्यों पर चुनिंदा हमले कर रही है.

पुतिन ने बीते महीने दिया था यह आदेश

व्लादिमीर पुतिन ने कजाखिस्तान में एक सम्मेलन में शामिल होने के बाद कहा कि यूक्रेन में उनके बलों को मजबूती देने के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त नागरिकों की सेना में तैनाती संबंधी उनके फैसले पर दो हफ्ते में पूरी तरह अमल किया जाएगा. पुतिन ने बीते महीने यह आदेश दिया था. पुतिन ने कहा कि 2,22,000 से 3,00,000 सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त नागरिकों की सेना में तैनाती संबंधी आदेश पर अमल शुरू किया जा चुका है. इनमें से 33 हजार पहले ही सैन्य इकाइयों में शामिल हो चुके हैं. जबकि, 16 हजार यूक्रेन में जारी सैन्य अभियान का हिस्सा बन चुके हैं. सितंबर में पुतिन द्वारा जारी इस आदेश के तहत 65 वर्ष से कम आयु के लगभग सभी पुरुष सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त नागरिकों के रूप में पंजीकृत हैं. इस फैसले पर आम जनता में नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. राष्ट्रपति के इस आदेश के बाद हजारों लोग रूस छोड़कर पड़ोसी देशों में पलायन करने लगे थे.

खुद की सुरक्षा के लिए उठाने पड़ते है कदम: पुतिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कजाख की राजधानी अस्ताना में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन को नष्ट करना रूस का उद्देश्य नहीं था. जब पुतिन से पूछा गया कि क्या उन्हें यूक्रेन में संघर्ष के बारे में खेद है, तो उन्होंने कहा, नहीं. आगे उन्होंने कहा कि रूस सही कर रहा है. पुतिन ने कहा कि हम जो सही है, वही कर रहे हैं. खुद की सुरक्षा के लिए ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं.

रूस के साथ नाटो सैनिकों के संघर्ष से होगी वैश्विक तबाही

रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि भारत-चीन ने यूक्रेन मुद्दे पर शांतिपूर्ण बातचीत का समर्थन किया था. पिछले महीने जब उज्बेकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन में संघर्ष के दौरान दोनों देश के नेता मुझसे मिले, तो उन्हें शांतिपूर्ण बातचीत की पहल करने को कहा था. पुतिन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बातचीत की कोई जरूरत नहीं दिखती. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के साथ नाटो सैनिकों के किसी भी सीधे संघर्ष से वैश्विक तबाही होगी.

Also Read: CICA शिखर सम्मेलन में पाक द्वारा उठाए गए कश्मीर मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानिए क्या कुछ कहा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें