Ukraine Russia War: बीते 24 दिनों से यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना का अभियान जारी है. लेकिन खबर आ रही है कि रूस की सेना बेमन से लड़ रहा है. इसको लेकर न्यूयार्क पोस्ट में खबर छपी है कि, रूसी सैनिक खुद को युद्ध से दूर करने के लिए अपने पैर में खुद से ही गोली मार ले रहे हैं. ब्रिटिश समाचार एजेंसियों ने भी दावा किया है कि लड़ाई से तंग आकर रूसी सैनिक यूक्रेन के हथियारों से खुद के पैरों में गोली मार ले रहे हैं.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है, युद्ध से बचने और वापस जाने के एकमात्र रास्ते को अख्तियार कर सेना खुद को घायल कर रही है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के खिलाफ अभियान में अब तक करीब 7 हजार रूसी सैनिक जान से हाथ धो बैठे हैं. इस कारण रूस के सैनिकों का मनोबल गिरता जा रहा है. वो बेमन से युद्ध लड़ रहे हैं.
अमेरिकी अखबार सन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बेलारूसी मीडिया आउटलेट NEXTA ने एक रूसी सैनिक की बातचीत रिकॉर्ड की है. उस बातचीत में दावा किया गया है कि रूसी सैनिक कह रहा है कि वे बीते 14 दिनों से हम पर गोली चला रहे हैं. हम बहुत डरे हुए हैं. रूसी सैनिक ने कहा कि हम खाना चुरा रहे हैं, घरों में घुस रहे हैं और आम नागरिकों की हत्या कर रहे हैं.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के गोला बारूद और गन की तलाश कर रहे हैं ताकी उससे वे खुद के पैर में गोली मार सकें. इससे उन्हें वापस रूस जाने का मौका मिल जाएगा. गौरतलब है कि बीते 24 दिनों से रूसी फौज यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है. रूसी हमलों से यूक्रेन के सुंदर शहर वीरान हो रहे हैं. हर तरफ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है.
Also Read: बोल रहे थे पुतिन… और बंद हो गयी आवाज, जानिए रैली में अचानक क्यों रोक देना पड़ा प्रसारण
Posted by: Pritish Sahay