Russia: पुतिन की जासूसी एजेंसी का दावा, इस्लामिक आतंकियों के जरिए रूस में हमले करवाना चाहता है अमेरिका?
Russia: पुतिन की विदेशी जासूसी सेवा का दावा है कि अमेरिकी सेना रूस पर हमला करने के लिए इस्लामी चरमपंथियों को तैयार कर रही है. खुफिया सूचना के आधार पर यह बात कही गई है.
Russia: रूस की विदेशी जासूसी सेवा ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाया है. पुतिन की जासूसी एजेंसी का दावा है कि अमेरिकी सेना रूस पर हमला करने के लिए इस्लामी चरमपंथियों को तैयार कर रही है. खुफिया सूचना के आधार पर यह बात कही गई है. वहीं, अभी तक अमेरिका की तरफ से इन रूसी आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पुतिन के करीबी है SVR के प्रमुख
बताते चलें कि रूसी विदेशी खुफिया सेवा (Russian spy service) को SVR के नाम से जाना जाता है. उसने दावा किया है कि इस्लामिक आतंकियों के जरिए अमेरिका रूस में हमले करवाना चाहता है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी खुफिया एजेंसी एसवीआर ने कहा है कि उसे गुप्त जानकारी से पता चला है कि इस्लामिक स्टेट और अल कायदा से जुड़े समूहों के 60 ऐसे आतंकवादियों को अमेरिकी सेना ने भर्ती किया है. साथ ही उन्हें सीरिया में रूस में हमलों को अंजाम देने की ट्रेनिंग दी जा रही है. ये सभी सीरिया में अमेरिकन बेस में ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं.
रूसी एजेंसी ने अपने दावों के पीछे नहीं दिए कोई सबूत
रूस की विदेशी खुफिया सेवा ने कहा है कि उन्हें राजनयिकों, सिविल सेवकों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों के खिलाफ आतंकी हमलों (Islamist Militants Attack) की तैयारी करने का काम सौंपा जाएगा. रूसी खुफिया एजेंसी ने आगे दावा किया कि अमेरिका इन कामों के लिए रूस के उत्तर में स्थिक काकेशस और मध्य एशिया के अप्रवासियों पर काफी ध्यान दे रहा है. हालांकि, रूसी खुफिया एजेंसी ने अपने इन दावों के पीछे कोई सबूत नहीं दिए हैं. बता दें कि इस जासूसी एजेंसी के प्रमुख रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के करीबी सहयोगी सर्गेई नारीशकिन हैं और ये कभी सोवियत युग में केजीबी का हिस्सा हुआ करती थी.