Russian Ukraine Crisis रूसी सेना यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे है. इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन (Antony J Blinken) ने कहा है कि यूक्रेन का पड़ोसी देश पोलैंड इस संकट से निपटने के लिए अहम काम कर रहा है. उसने यूक्रेन को सुरक्षा सहायता प्रदान करने के लिए बहुत कुछ किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि 30 जनवरी के बाद से अमेरिका ने पोलैंड में तैनात सैन्य कर्मियों की संख्या को दोगुना से अधिक बढ़ाकर अब 10000 से अधिक कर दी है.
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रूस का हमला केवल यूक्रेन पर अटैक् नहीं है, बल्कि यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला है. इधर, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने शनिवार को रूसी हमले के बाद से यूक्रेन में 351 आम नागरिकों की मौत की पुष्टि की है. जिनेवा स्थित कार्यालय ने कहा कि 24 फरवरी की मध्यरात्रि से 707 अन्य आम नागरिक घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इन आंकड़ों के लिए पुष्ट रिपोर्ट का उपयोग किया है. हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने हताहतों की इससे कहीं अधिक संख्या पेश की है.
Poland is doing vital work to respond to this crisis. It has done a great deal to facilitate security assistance to #Ukraine. Since Jan 30, the US has more than doubled the no. of military personnel deployed in Poland to now more than 10,000: US Secy of State Antony J Blinken pic.twitter.com/GPLQaHx50c
— ANI (@ANI) March 5, 2022
यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में शनिवार को मध्य लंदन में सैकड़ों लोग एकत्र हुए और युद्ध रोकने की मांग उठायी. यूक्रेन का झंडा लहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुतिन को रोको, युद्ध को रोको के नारे भी लगाए. वहीं, रूस की प्रमुख विमानन कंपनी एयरोफ्लोट ने 8 मार्च से बेलारूस को छोड़कर अपनी सभी बाकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन रोकने की घोषणा की है.
Also Read: Russian Ukraine War: रूसी राजदूत ने कहा- लड़ाई की वजह से भारतीयों तक नहीं पहुंच पा रहा विशेष समूह