Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. रूस की ओर से कीव सहित कई यूक्रेनी शहरों पर बड़े पैमाने पर हमला किया गया. रूस ने हमले के लिए 21 क्रूज मिसाइलें दागीं. जानकारी के अनुसार रूस ने शुक्रवार को तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव तथा उसके अन्य हिस्सों में 20 से अधिक क्रूज मिसाइलें और दो ड्रोन दागे. इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी. इनमें से अधिकतर लोगों की जान मध्य यूक्रेन में एक आवासीय इमारत पर हुए दो मिसाइल हमलों में गयी.
कीव शहर के प्रशासन ने रूस के द्वारा किये गये हमले की जानकारी देते हुए कहा कि लगभग दो महीने में पहली बार राजधानी के चारों ओर हवाई हमलों को लेकर आगाह करने वाले ‘सायरन’ बजने लगे और यूक्रेन की वायु सेना ने कीव के ऊपर 11 क्रूज मिसाइलों और दो ड्रोन को रोका. उमान शहर में नौ मंजिला आवासीय इमारत पर हमला किया गया, जो कीव से लगभग 215 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है.
यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लेमेंको ने बताया कि हमले में 10 लोगों की मौत हो गयी. यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के अनुसार, 17 लोग घायल हुए हैं और तीन बच्चों को मलबे से निकाला गया है. पूर्वी शहर निप्रो के गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि शहर में एक हमले में 31 वर्षीय महिला और उसकी दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
Also Read: Russia-Ukraine War: पुतिन ने की योजना की घोषणा, कहा- बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियार तैनात करेगा रूस
कीव शहर के प्रशासन के अनुसार, कीव की विमान-रोधी प्रणाली सक्रिय हो गयी थी. सुबह करीब चार बजे हमलों को लेकर आगाह करने वाले ‘सायरन’ बजने लगे. यह सब कुछ करीब दो घंटे तक चला. यूक्रेन की राजधानी में नौ मार्च के बाद पहली बार हमले किये गये. यहां चर्चा कर दें कि रूस ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था.
russia attacked #Ukraine with missiles again at night
– #Uman
-Rescue operation continues, missiles hit a residential building
– Air defense forces shoot down 11 missiles over #Kyiv
– Woman and 3-year-old child killed in #Dnipro#StandWithUkraine️ #UkraineWar pic.twitter.com/ZSZ8t3kZSN— Katerina Horbunova (@blue_eyedKeti) April 28, 2023
इधर, उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देशों ने रूस के साथ युद्ध के दौरान सहायता करने के अपने वादों के मद्देनजर यूक्रेन को 98 प्रतिशत से अधिक लड़ाकू वाहनों की आपूर्ति की है. सैन्य गठबंधन के प्रमुख ने उक्त जानकारी दी और कहा कि यूक्रेन अब जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
भाषा इनपुट के साथ