बेलारूस से परमाणु बम बरसाएगा रूस! एक इशारे पर मच सकती है दुनिया में तबाही, जानें क्या है पुतिन का प्लान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में बेलारूस में कम दूरी की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियारों को तैनात करने की योजना की घोषणा की थी. वहीं, बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने ही रूस को परमाणु हथियार तैनात करने को कहा था.
रूस यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान आया है.रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक बार फिर बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती की बात कही है. पुतिन ने साफ कर दिया है कि रूस 7 से 8 जुलाई के बाद बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों की तैनाती का काम शुरू कर देगा. गौरतलब है कि हाल के दिनों में ब्रिटेन यूक्रेन को डिप्लीटेड यूरेनियम वाले हथियार भेजने की बात कही थी, माना जा रहा है कि पश्चिम देशों के इस फैसले के बाद रूस ने यह कदम उठाया है.
बेलारूस के राष्ट्रपति का विस्फोटक बयान
इधर बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बीते दिनों बयान दिया था कि यदि उनके देश पर किसी तरह का हमला होता है तो वह कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि वह बेलारूस में तैनात किए जाने वाले रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे. गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में मॉस्को के पड़ोसी एवं सहयोगी देश बेलारूस में कम दूरी की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियारों को तैनात करने की योजना की घोषणा की थी.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने बयान में जोर देकर कहा था कि रूस परमाणु हथियारों पर अपना नियंत्रण रखेगा, लेकिन लुकाशेंको का बयान उनके दावे के विरोधाभासी है. बेलारूस के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक लुकाशेंको ने कहा, भगवान न करे कि मुझे इन हथियारों का इस्तेमाल करने का फैसला करना पड़े. उन्होंने कहा था कि लेकिन अगर ऐसा होता है तो वो हमला करने से नहीं हिचकिचाएंगे. वहीं, रूसी अधिकारियों ने तत्काल लुकाशेंकों की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
लुकाशेंको ने कही यह बात
बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने ही रूस के राष्ट्रपति से बेलारूस में रूसी परमाणु हथियार तैनात करने को कहा था. उन्होंने तर्क दिया कि यह कदम किसी संभावित हमले को रोकने के लिए आवश्यक है. अपने बयान में लुकाशेंको ने कहा था कि मेरा मानना है कि कोई भी ऐसे देश से लड़ना नहीं चाहेगा जो परमाणु हथियारों से संपन्न हो. वहीं इस मामले में पुतिन ने बयान दिया था कि परमाणु हथियारों के लिए सुविधाओं के निर्माण का काम सात-आठ जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा.
भाषा इनपुट के साथ