Russsia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- रूसी सैनिकों ने 60 से ज्यादा मिसाइलें दागीं

Russsia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित तीन शहरों पर मिसाइल से 60 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने कम से कम चार शहरों में विस्फोट होने की सूचना दी.

By Samir Kumar | December 16, 2022 4:58 PM

Russsia Ukraine War: रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव सहित तीन शहरों पर मिसाइल से 60 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं. कीव में यह ब्लास्ट रिहायशी इलाकों में किया गया है. यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इनहाट ने मीडिया के माध्यम से कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेनी सेना इनमें से कितनी मिसाइलों को नष्ट करने में सफल रही. हालांकि, कुछ अधिकारियों ने कहा कि कई मिसाइलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया.

कम से कम 4 शहरों में विस्फोट की सूचना

यूक्रेन के अधिकारियों ने कम से कम चार शहरों में विस्फोट होने की सूचना दी. अधिकारियों के मुताबिक, मध्य यूक्रेन में एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई तथा सबसे बड़े शहरों-कीव और खारकीव में बिजली-पानी की सेवाएं बाधित हो गईं. कीव के मेयर ने कहा कि रूसी हमलों और मेट्रो सेवाओं के निलंबित होने के बाद शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई. लोगों ने मेट्रो स्टेशनों को आश्रय के रूप में इस्तेमाल किया.

सोमवार को बेलारूस का दौरा करेंगे पुतिन

इस बीच सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने समकक्ष और सहयोगी अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ वार्ता के लिए सोमवार को बेलारूस जाएंगे. राष्ट्रपति पुतिन की यह यात्रा यूक्रेन में रूस के हमले के दस महीने बाद हुई है. देशभर में रूसी मिसाइल हमलों के प्रति आगाह करने वाले अलार्म बजाए गए हैं. बताते चलें कि रूस ने मध्य अक्टूबर से यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचों पर कई बड़े मिसाइल हमले किए हैं.

Also Read: Russia Ukraine War: PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बातचीत, यूक्रेन मुद्दे पर हुई चर्चा

Next Article

Exit mobile version