18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donald Trump: अमेरिका में आज से ट्रंप ‘राज’, सेरेमनी में एस जयशंकर होंगे शामिल, पीएम मोदी ने दिया खास संदेश

Donald Trump: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शामिल हो रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि विदेश मंत्री राष्ट्रपति ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री मोदी का एक पत्र लेकर आए हैं.

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बन गए हैं. आज यानी सोमवार (20 जनवरी) को वो अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं. शपथ लेने के बाद रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. यह दूसरा मौका है जब ट्रंप अमेरिका की बागडोर संभाल रहे हैं. ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल बिल्डिंग के अंदर हो रहा है. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से कई खास मेहमान शामिल हुए हैं. इसमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनके अलावा कई देशों के विदेश मंत्री भी समारोह में शामिल हो रहे हैं. शपथ ग्रहण से पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप वाशिंगटन के लाफायेट स्क्वायर में सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च पहुंचे.

पीएम मोदी के विशेष दूत के तौर पर शामिल हुए जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज वाशिंगटन डीसी में संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री का पत्र ले जा रहे हैं. राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए प्रधान मंत्री के विशेष दूतों को भेजना सामान्य प्रथा रही है. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़

डोनाल्ड ट्रंप यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में शपथ लेने वाले हैं. अमेरिका में उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. बड़ी संख्या में कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर भीड़ इकट्ठा होने लगी है. रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप आज अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. आने वाले कुछ समय में यह साफ हो जाएगा कि ट्रंप का दूसरा कार्यकाल दुनिया और अमेरिका के लिए कैसा रहने वाला है. ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बनाने और ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर नियंत्रण हासिल करने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने मेक्सिको की खाड़ी का नाम अमेरिका की खाड़ी करने की भी बात कही थी. फिलहाल पूरी दुनिया की निगाहे कैपिटल रोटुंडा पर ठहर सी गई है, जहां ट्रंप शपथ लेने वाले हैं.

सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. चुनावी प्रचार के दौरान ट्रंप पर दो बार हत्या के प्रयास किए जा चुके हैं. ऐसे में अब उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. अमेरिकी नेशनल गार्ड ने राजधानी वाशिंगटन में सुरक्षा अभेद्य घेरा दिया है. आज उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पहले पद और गोपनीयता की की शपथ लेंगे, उसके बाद ट्रंप शपथ लेंगे. भव्य शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप का भाषण होगा. इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस का औपचारिक विदाई समारोह होगा.

Also Read: Donald Trump: कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़, ट्रंप लेने वाले हैं राष्ट्रपति पद की शपथ, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें