Loading election data...

नासा के अंतरिक्ष यान से क्यों गिर रहे छुद्र ग्रह के नमूने, जानें पूरा मामला

बेनू छुद्र ग्रह के नमूने लेकर आने वाले नासा के अंतरिक्ष यान ऑरिसिस-रेक्स के कंटेनर से नमूनों के बहूमूल्य कण छलककर अंतरिक्ष में ही गिर रहे हैं.

By Agency | October 24, 2020 11:41 AM

वॉशिंगटन: बेनू छुद्र ग्रह के नमूने लेकर आने वाले नासा के अंतरिक्ष यान ऑरिसिस-रेक्स के कंटेनर से नमूनों के बहूमूल्य कण छलककर अंतरिक्ष में ही गिर रहे हैं. वैज्ञानिकों ने शनिवार को ये जानकारी दी.

इस तरीके का ये पहला अभियान

तीन दिन पहले वैज्ञानिकों ने बताया था कि अंतरिक्ष यान ऑरिसिस-रेक्स ने बेनू छुद्र ग्रह पर कुछ देर रुककर उसके नमूने एकत्रित कर लिये हैं. यह नासा का इस तरह का पहला अभियान है. नासा को उम्मीद है कि अंतरिक्ष यान से लाए गए बेनू ग्रह के नमूनों की मदद से सौरमंडल की उत्पत्ति के राज खुल सकते हैं.

सौरमंडल की उत्पत्ति का रहस्य मिलेगा

माना जाता है कि इन ग्रहों की उत्पत्ति भी सौरमंडल के साथ हुई थी. अभियान के मुख्य वैज्ञानिक डेंटे लॉरेटा ने मंगलवार को हुए उस अभियान के बारे में बताते हुए कहा था कि यान ने उम्मीद से अधिक नमूने एकत्रित कर लिये हैं और उसके धरती पर लौटने की उम्मीद है.

लॉरेटा ने आनन-फानन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम अपनी सफलता का ही शिकार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि यान नियंत्रक बाधाओं को दूर कर बेनू के और अधिक नमूनों को गिरने से रोकने के अलावा कुछ नहीं कर सकते.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version