22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beijing Sandstorm : चीन में धूल भरी आंधी का कहर, यलो अलर्ट का एलान, उड़ानें रद्द

China Beijing Hit With Worst Sandstorm चीन की राजधानी बीजिंग में धूल भरी तेज रफ्तार हवाओं के चलते आसमान का रंग पीला पड़ गया है. बीजिंग में पिछले दस सालों में आए सबसे खतरनाक धूल भरी आंधी (Sandstorm) को लेकर चीन में हाहाकार मचा है. इस तूफान की वजह से पूरा बीजिंग शहर पीले रंग की रोशनी से ढंक गया और कई इलाकों में लाइट जलानी पड़ी है. वहीं, इसके कारण करीब चार सौ से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं. चीन की मीडिया के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, मंगोलिया और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी आने के बाद से 341 लोग लापता है.

China Beijing Hit With Worst Sandstorm चीन की राजधानी बीजिंग में धूल भरी तेज रफ्तार हवाओं के चलते आसमान का रंग पीला पड़ गया है. बीजिंग में पिछले दस सालों में आए सबसे खतरनाक धूल भरी आंधी (Sandstorm) को लेकर चीन में हाहाकार मचा है. इस तूफान की वजह से पूरा बीजिंग शहर पीले रंग की रोशनी से ढंक गया और कई इलाकों में लाइट जलानी पड़ी है. वहीं, इसके कारण करीब चार सौ से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं. चीन की मीडिया के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, मंगोलिया और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी आने के बाद से 341 लोग लापता है.

इतना ही नहीं, लोग सड़कों पर गाड़ियों के हेडलाइट जलाकर ड्राइव कर रहे है. साथ ही मास्क से चेहरे को कवर कर लोग सड़कों पर निकल रहे है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी बीजिंग में वायु गुणवत्ता स्तर 1000 पार कर गया है. जिसे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने सबसे ज्यादा घातक बताया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन के मौसम विज्ञान प्रशासन ने सोमवार सुबह यलो अलर्ट का एलान किया है. कहा जा रहा है कि मंगोलिया से चलने वाली धूल भरी आंधी गांसु, शांक्सी और हेबई प्रांत तक फैल गई है. ये प्रांत बीजिंग को घेरते हैं. इस कारण यहां आसमान में धूल छा गई है.

राजधानी बीजिंग में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अधिकतम स्तर पांच सौ पर पहुंच गया है. साथ ही कुछ जिलों में पीएम 10 पार्टिकल का स्तर 2000 माइक्रोग्राम्स प्रति क्यूबिक मीटर पहुंच चुका है. जबकि, कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 स्तर भी दर्ज किया गया. यह प्रदूषण और स्वास्थ्य के हिसाब से बेहद खतरनाक है. गौर हो कि बीजिंग अक्सर मार्च और अप्रैल के महीने में सैंडस्टॉर्म का खतरा बना रहता है. बताया जाता है कि ऐसा उसके गोबी रेगिस्तान के करीब होने की वजह से होता है. क्योंकि, चीन के उत्तर में जंगलों की कटाई काफी तेजी से हो रही है. इस कारण वहां से उड़ने वाली धूल बीजिंग को घेर लेती है.

स्मोग और धूल भरी आंधी अक्सर बीजिंग और चीन के अन्य इलाकों को प्रदूषित करते हैं. बीजिंग के चारों तरफ ग्रेट ग्रीन वॉल्स नाम का अभियान चलाया गया है. साथ ही शहर के चारों तरफ धूल पकड़ने वाले पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं. इसके बावजूद बीजिंग हर साल मार्च और अप्रैल में ऐसी धूल भरी आंधियों से परेशान होता है. उम्मीद जताई जा रही है कि यहां मौसम बुधवार तक साफ होगा.

Also Read: क्वॉड शिखर सम्मेलन : भारत के संदेश से बौखलाया ग्लोबल टाइम्स, कहा- चीन की एक इंच जमीन पर भी कब्जा करने में मदद नहीं करेगा मंच

Upload By Samir

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें