20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटागन का दावा- अब लैटिन अमेरिका में नजर आया संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा, चीन ने अटकलों को बताया बेसलेस

Chinese Spy Balloon: संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, यूएस के बाद अब लैटिन अमेरिका में भी ऐसा ही संदिग्ध जासूसी गुब्बारा देखा गया है. पेंटागन ने यह बड़ा दावा किया है.

Chinese Spy Balloon: संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, यूएस के बाद अब लैटिन अमेरिका में भी ऐसा ही संदिग्ध जासूसी गुब्बारा देखा गया है. पेंटागन ने यह बड़ा दावा किया है. राष्ट्रपति जो बाइडन को संदिग्ध चीनी बलून के बारे में जानकारी दी गई है. वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय ने बैलून की अटकलों को बेसलेस बताया है. उन्होंने बताया कि यूएस के विदेश मंत्री से फोन पर बात हुई है.

अमेरिका ने चीन के दावे को किया खारिज

इससे पहले, पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मध्य अमेरिका के ऊपर देखा गया है. अमेरिका ने चीन के इस दावे को खारिज कर दिया कि इसका उपयोग निगरानी के लिए नहीं किया जा रहा है. चीन ने दावा किया था कि गुब्बारे का उपयोग मुख्य रूप से मौसम संबंधी अनुसंधान के लिए किया जा रहा है. पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने इस संबंध में और विवरण देने से इनकार कर दिया कि गुब्बारा वास्तव में कहां है तथा इसे नीचे गिराने पर कोई विचार किया जा रहा है या नहीं.

अमेरिकी सेना ने गुब्बारे को मार गिराने के विकल्प को किया था खारिज

अमेरिकी सेना ने गुब्बारे को मार गिराने के विकल्प को खारिज किया था. पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि यह लगभग 60,000 फुट की ऊंचाई पर है और फिलहाल इससे कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि केवल एक गुब्बारा देखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें