20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Serbia: लगातार दूसरे दिन गोलीबारी की घटना, 8 लोगों की मौत, संदिग्ध गिरफ्तार

Serbia Firing: इससे पहले बेलग्रेड में परसों यानी बुधवार को 13 वर्षीय लड़के ने अपने पिता की बंदूक का इस्तेमाल कर व्लादिस्लाव रिबनिकर प्राथमिक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की थी जिसमें उसके आठ सहपाठी और स्कूल का एक गार्ड मारा गया था.

Serbia Firing: सर्बिया के बेलग्रेड से सटे एक कस्बे में कल देर रात हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. सर्बिया के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में गोलीबारी की इस दूसरी घटना के बाद पुलिस ने रातभर जारी दबिश के बाद आज एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस घटना में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके तीन गांवों के 8 लोगों की जान ले ली. हमलावर ने राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण में म्लाडेनोवैक के पास तीन गांवों में लोगों पर गोलियां चलाईं.

स्वचालित हथियार से अंधाधुंध गोलीबारी

सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक ने कल हुई गोलीबारी को पूरे देश पर हमला बताया और कहा कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति ने नाजी समर्थक नारों वाली टी-शर्ट पहन रखी थी. सरकारी टेलीविजन RTS पर आज प्रसारित खबर के अनुसार, हमलावर ने राजधानी के 50 किलोमीटर दक्षिण में स्थित म्लाडेनोवैक शहर में एक स्वचालित हथियार से अंधाधुंध गोलीबारी की. तत्काल इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है और पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है.

Also Read: Serbia Firing: 14 वर्षीय छात्र ने स्कूल में की अंधाधुंध गोलीबारी, सिक्योरिटी गार्ड समेत 8 बच्चों की मौत
प्राथमिक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी

इससे पहले बेलग्रेड में परसों यानी बुधवार को 13 वर्षीय लड़के ने अपने पिता की बंदूक का इस्तेमाल कर व्लादिस्लाव रिबनिकर प्राथमिक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की थी जिसमें उसके आठ सहपाठी और स्कूल का एक गार्ड मारा गया था. इसके पहले यहां भीड़ पर गोलीबारी की घटना वर्ष 2013 में घटी थी जब मध्य सर्बियाई गांव में 13 लोगों की हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने कल बंदूक नियंत्रण को बढ़ावा देने पर जोर दिया और पुलिस ने नागरिकों से अपने-अपने हथियारों को सुरक्षित जगह पर रखने तथा बच्चों से दूर रखने का अनुरोध किया.

हमले के लिए पिता की बंदूक का इस्तेमाल

पुलिस ने बताया था कि किशोर ने हमले के लिए अपने पिता की बंदूक का इस्तेमाल किया था. वह इसके लिए करीब एक महीने से साजिश रच रहा था. पुलिस के मुताबिक उसने घटना को अंजाम देने के लिए अपनी कक्षा की तस्वीरें ली थीं और उन छात्रों की सूची बनाई थी जिन्हें वह मारना चाहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें