Loading election data...

तालिबान का खौफ हवाई जहाज से लटककर जान बचाने की कोशिश, फिर भी हासिल हुई …

Kabul Airport News : समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने यह जानकारी दी है कि काबुल हवाईअड्डे की हालत बहुत ही नाजुक है, यहां भीड़ इस तरह से उमड़ रही है जैसे वह हवाईअड्डा ना होकर बस अड्डा हो. यहां इतनी ज्यादा भीड़ जमा हो गयी . अफरा-तफरी के माहौल में यहां सात लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 10:47 PM

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भागने के बाद अफगानिस्तान का आम आदमी दहशत में है और वे किसी भी तरह वहां से निकल जाना चाह रहे हैं. फिलहाल सभी सैन्य और नागरिक उड़ानें काबुल हवाई अड्डे पर रुकी हुई हैं. इस संबंध में एएफपी न्यूज एजेंसी ने पेंटागन के हवाले से जानकारी दी है. लेकिन इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये उड़ानें क्यों रूकी हुई हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने यह जानकारी दी है कि काबुल हवाईअड्डे की हालत बहुत ही नाजुक है, यहां भीड़ इस तरह से उमड़ रही है जैसे वह हवाईअड्डा ना होकर बस अड्डा हो. यहां इतनी ज्यादा भीड़ जमा हो गयी कि चारों ओर अव्यवस्था का आलम था. अफरा-तफरी के माहौल में यहां सात लोगों की मौत हो गयी.

हवाईजहाज पर चढ़ने के लिए रनवे पर दौड़ रहे हैं लोग

काबुल छोड़ने के लिए खौफजदा लोग हवाईजहाज के पीछे दौड़ रहे हैं. जान की परवाह ना करते हुए कई लोग हवाई जहाज पर लटक गये और जब हवाईजहाज आकाश में उड़ा तो गिरने से उनकी मौत हो गयी. इन खौफनाक मंजर का वीडियो भी वायरल है. मरने वालों में तीन अफगान नागरिक भी शामिल हैं, जो अमेरिकी वायुसेना के एक विमान के कुछ हिस्सों से लटक गये थे.

Also Read: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने चार कारों और नकदी से भरे हेलीकॉप्टर के साथ काबुल छोड़ा
काबुल हवाईअड्डे पर जमा है भीड़

पीटीआई न्यूज एजेंसी ने अफगान अस्वाका समाचार एजेंसी के हवाले से इस दर्दनाक घटना की क्लिप पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, खास खबर: सी-17 से लोगों के गिरने का एक स्पष्ट वीडियो. वे आज काबुल हवाईअड्डा से उड़ान भरने वाले विमान के कुछ हिस्सों से लिपटे हुए थे. हवाई जहाज से लटकने वालों का शव काबुल के खैरकाहना इलाके के पास जमीन पर गिरा. काबुल हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार पर और हवाईअड्डे के अंदर भी लोगों की जबरदस्त भीड़ है, जहां वे रविवार रात और सोमवार सुबह विमान में सवार होने की कोशिश करते दिखे. आज सुबह हवाईअड्डे के बाहर गोली भी चली थी जिसमें भी कुछ लोगों के मारे जाने की सूचना है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version