Pakistan News: इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीटीआई के नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पाकिस्तान सरकार सख्त हो गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आज यानी शनिवार को अधिकारियों से कहा है कि पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक गतिविधियों में शामिल सभी लोगों की पहचान करें और उन्हें गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई करें. गौरतलब है कि इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जमकर हिंसक प्रदर्शन किया था, साथ ही कई जगहों पर इमारतों में तोड़फोड़ और आगजनी की.
इमरान खान को कोर्ट से मिली राहत: गौरतलब है कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बीते शुक्रवार को इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में दो सप्ताह के लिए सुरक्षात्मक जमानत दे दी थी. इसके अलावा इमरान खान को 17 मई यानी सोमवार तक देश में कहीं भी दर्ज किसी भी मामले में गिरफ्तार करने पर भी रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट की तीन अलग-अलग पीठ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70-वर्षीय प्रमुख को राहत दी, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत ले जाया गया था.
इमरान खान ने हिंसा से कर लिया किनारा: मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी के लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है. यही नहीं इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेशी के दौरान उनकी नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी के बाद देश भर में हुई हिंसा से उन्होंने खुद को किनारे कर लिया है. प्रमुख अखबार द डॉन में शनिवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, इमरान खान ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) के परिसर में मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान ये बातें कही थी.