24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shinzo Abe shot: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को ऐसे मारी गई गोली, VIDEO आया सामने

Japan Former Pm Shinzo Abe shot: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को एक चुनाव प्रचार के एक गोली मार दी गई. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें शूटर को गोली मारते हुए देखा जा सकता है.

Japan Former Pm Shinzo Abe shot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर देश के पश्चिमी हिस्से में चुनाव प्रचार के दौरान गोली चलाई गई. इस घटना में शिंजो गंभीर रूप से घायल हो गए. अब अब इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें शूटर को गोली मारते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कई सारे लोग देखें जा सकते है. जिसके बाद एकाएक गोली चलाने की आवाज आती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक DIY शॉटगन लगता है. जापान में दमकल अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को विमान से अस्पताल ले जाते वक्त उनकी सांस नहीं चल रही थी. उनकी हृदय गति रुक गई थी.

शिंजो को गोली लगने के बाद पड़ा दिल का दौरा

स्थानीय दमकल विभाग के अधिकारी मकोतो मोरिमोतो ने बताया कि आबे को गोली लगने के बाद दिल का दौरा पड़ा और उन्हें एक प्रांतीय अस्पताल ले जाया गया. मुख्य कैबिनेट मंत्री हिरोकाजू मात्सुनो ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने नारा में घटनास्थल से एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है. मात्सुनो ने कहा, ”इस तरह का बर्बर कृत्य पूरी तरह अक्षम्य है, चाहे इसकी कुछ भी वजह हो और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. सरकारी प्रसारक ‘एनएचके’ ने घटना का एक फुटेज जारी किया है, जिसमें 67 वर्षीय आबे को सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है और कई सुरक्षाकर्मी उनकी ओर भागते हुए देखे जा सकते हैं.


ये है पूरा मामला

पश्चिमी नारा में एक मुख्य ट्रेन स्टेशन के बाहर जब शिंजो आबे ने भाषण देना शुरू किया तो उसके कुछ ही मिनटों बाद उन पर गोली चलाई गई. प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा उत्तरी जापान में यामगाता के अपने चुनाव प्रचार स्थल से एक हेलीकॉप्टर से तोक्यो लौट रहे हैं. किशिदा और शिंजो आबे एक ही राजनीतिक दल के हैं. मात्सुनो ने बताया कि सभी कैबिनेट मंत्री अपने प्रचार अभियान को रोककर तोक्यो लौट रहे हैं. एक अन्य फुटेज में चुनाव प्रचार अधिकारियों को अपने लोकप्रिय नेता के आसपास इकट्ठा होते देखा जा सकता है.

Also Read: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को भरी सभा में मारी गयी गोली, हालत नाजुक, VIDEO आया सामने
शिंजो आबे एक प्रभावशाली नेता

शिंजो आबे सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में अब भी प्रभावशाली नेता हैं और वह उसके सबसे बड़े धड़े सेइवकाई का नेतृत्व करते हैं. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त शिंजो भाषण दे रहे थे, गोली लगने के बाद लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़े और उन्होंने अपने सीने पर हाथ रखा हुआ था, उनकी कमीज पर खून लगा हुआ था. दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में यह हमला हैरान करने वाला है. जापान में बंदूक नियंत्रण के सख्त कानून लागू हैं.

इनपुट-भाषा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें