शिंजो आबे के हमलावर ने कबूली हमले की वजह, इस बंदूक से दागी गोली
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे चुनाव प्रचार के दौरान हमलावर ने हमला कर दिया. भाषण कार्यक्रम में ही हमलावर ने गोली चला दी. गंभीर रूप से घायल आबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका. हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. डॉक्टर लगातार उनका इलाज में जुटे रहे. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. बीबीसी न्यूज के हवाले से खबर है कि, आबे पर हमला करने वाले हमलावर की पहचान जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल के पूर्व सदस्य के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि बंदूकधारी ने स्वीकार किया कि उसने आबे को मारने की कोशिश की क्योंकि वह उनसे खुश नहीं था. इसी कारण हमलावर ने आबे की छाती में गोली दाग दी.
हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार: बीबीसी न्यूज के मुताबिक, शिंजो आबे पर हमला करने वाले संदिग्ध का नाम यामागामी तेत्सुया है. तेत्सुया यामागामी को नारा शहर का मूल निवासी माना जाता है. इसी शहर में भाषण के दौरान आरोपी ने हमला किया था. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि हमले के बाद वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने आरोपी को काबू कर लिया. बताया जा रहा है कि उसके पास घर का बना हथियार था.
बंद हो गई थी धड़कन: गंभीर रूप से घायल शिंजो आबे को एयरलिफ्ट किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि उस समय उनकी सांस नहीं चल रही थी और हृदय गति रुक गयी थी. स्थानीय दमकल विभाग के अधिकारी मकोतो मोरिमोतो ने बताया कि आबे को गोली लगने के बाद दिल का दौरा पड़ा और उन्हें एक प्रांतीय अस्पताल ले जाया गया. मुख्य कैबिनेट मंत्री हिरोकाजू मात्सुनो ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने नारा में घटनास्थल से एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है.
मुख्य कैबिनेट मंत्री हिरोकाजू मात्सुनो ने कहा, इस तरह का बर्बर कृत्य पूरी तरह से अक्षम्य है, चाहे इसकी कुछ भी वजह हो और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. सरकारी प्रसारक ‘एनएचके’ ने घटना का एक फुटेज प्रसारित किया है, जिसमें 67 वर्षीय आबे को सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है और कई सुरक्षाकर्मी उनकी ओर भागते हुए देखे जा सकते हैं. पश्चिमी नारा में एक मुख्य ट्रेन स्टेशन के बाहर जब आबे ने भाषण देना शुरू किया तो उसके कुछ ही मिनटों बाद उन पर गोली चलायी गयी.
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने की हमले की कड़ी निंदा: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा शिंजो आबे पर हमले को बर्बर और दुर्भावनापूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम वो सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं. हमले के बाद प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा उत्तरी जापान में यामगाता के अपने चुनाव प्रचार स्थल से एक हेलीकॉप्टर से तोक्यो लौट रहे हैं. किशिदा और आबे एक ही राजनीतिक दल के हैं. मात्सुनो ने बताया कि सभी कैबिनेट मंत्री अपने प्रचार अभियान को रोककर तोक्यो लौट रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Shinzo Abe shot: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को ऐसे मारी गई गोली, VIDEO आया सामने