Maldives News: क्या मालदीव में हो रही है तख्तापलट की कोशिश, बैंक के एक कदम से क्यों घबरा गए लोग ?
मालदीव से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार के खिलाफ तख्तापलट करने की कोशिश की गई है.
Maldives News: मालदीव से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार के खिलाफ तख्तापलट करने की कोशिश की गई है. मालदीव के पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि बैंक ऑफ़ मालदीव द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए डॉलर की उपलब्धता सीमित करने का निर्णय लिया गया है जो तख्तापलट की साजिश का एक हिस्सा है. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और विपक्षी दलों के इसमें शामिल होने का आरोप लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें US election 2024: ट्रंप की रातों की नींद उड़ी, पार्टी से जुड़े 200 से अधिक लोगों ने किया कमला हैरिस को समर्थन
क्या है पूरा मामला
दरअसल बैंक ऑफ़ मालदीव ने मालदीवीयन रूफिया वाले हाथों से जुड़े डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए विदेशी लेनदेन को निलंबित कर दिया था. यानी मालदीव के लोग अब अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से डॉलर या अन्य विदेशी सामान की लेनदेन नहीं कर सकते थे. जैसे, अगर पहले ग्राहक बिना किसी लिमिट के विदेश में डॉलर में खरीदारी कर सकते थे तो अब बैंक में उसे राशि पर एक लिमिट लगा दी थी जिससे ग्राहक केवल एक निश्चित लिमिट तक ही डॉलर खर्च कर सकते थे.मालदीव पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ़ मालदीव द्वारा इस घोषणा के बाद कई लोग चौंक गए थे. उन्होंने कहा कि यह मालदीव से सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कोशिश की जा रही है.
यह भी जानें
बता दें कि मालदीव मॉनेटरी अथॉरिटी के दबाव के बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया है. रविवार को बयान जारी करते हुए बैंक ने कहा कि 25 अगस्त 2024 को घोषित विदेशी लेन-देन के लिए कार्ड की लिमिट में परिवर्तन हो चुका है और अथॉरिटी के निर्देश पर सीमित खरीददारी को वापस ले लिया गया है. खबरों की माने तो मालदीव में अचानक हुए इस बदलाव से लोगों में व्यापक चिंता फैल गई है. लोगों को डर है की डॉलर के लिए ब्लैक मार्केट रेट में वृद्धि और महंगाई और आर्थिक अस्थिरता की बढ़ती आशंकाएं सत्ता पलट का इशारा तो नहीं कर रही हैं.
यह भी देखें