Shootout In America: अमेरिका में अंधाधुंध फायरिंग में 10 लोगों की मौत, शोक में झुका राष्ट्रीय झंडा

Shootout In America: जब पुलिस डांस बॉलरूम के अंदर घुसी तो वहां का माहौल नारकीय था. 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. कई लोग घायल पड़े थे. वहीं अभी तक हत्यारे का पता नहीं चल सका है, वहीं पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस हथियार से घटना को अंजाम दिया गया था.

By Pritish Sahay | January 23, 2023 8:18 AM

Shootout In America: एक बार फिर गोलीबारी से अमेरिका दहल गया, अंधाधुंध फायरिंग में 10 लोगों की जान चली गई और 10 लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच गए. शनिवार को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लूनर न्यू ईयर का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब देर रात एक बंदूकधारी शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 10 लोगों की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी शख्स मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी गनमैन की तलाश में जुटी है. वहीं, एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कैलिफोर्निया गोलीबारी पीड़ितों के लिए अमेरिकी झंडे झुकाने का आदेश दिया है.

10 लोगों की मौके पर ही मौत: लूनर न्यू ईयर के जश्न में अंधाधुंध फायरिंग से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग में 10 लोग घायल हो गये है. बता दें, अमेरिका में सामूहिक हत्याकांड की यह पांचवीं घटना है. वहीं, घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी गनमैन की तलाश की जा रही है. वहीं, घटना के बाद लॉस एंजिलिस शेरिफ विभाग के कैप्टन एंड्रयू मेयर ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दहशत से चीख-चिल्ला रहे थे लोग: पुलिस ने बताया की घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां अफरा-तफरी का माहौल था. लोग दहशत से चीख-चिल्ला रहे थे. लोग चिल्लाते हुए बाहर निकल रहे थे. जब पुलिस डांस बॉलरूम के अंदर घुसी तो वहां का माहौल नारकीय था. 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. कई लोग घायल पड़े थे. वहीं अभी तक हत्यारे का पता नहीं चल सका है, वहीं पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस हथियार से घटना को अंजाम दिया गया था.

पहले भी हो चुकी है अंधाधुंध फायरिंग: गौरतलब है कि अमेरिका में फायरिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अमेरिका में फायरिंग की घटना में कई लोगों की जान जा चुकी है. बीते साल नवंबर में अमेरिका के वर्जीनिया स्थित वॉलमार्ट स्टोर में एक शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर करीब 10 लोगों की जान ले ली. इससे पहले कोलोराडो स्थित एक नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. साल 2022 के अक्टूबर महीने में मेक्सिको के मैक्सिकन सिटी हॉल में भी अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. फायरिंग में मेयर समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी. 

Next Article

Exit mobile version