15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sri lanka Crisis: श्रीलंका में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश, नौसेना की शरण में महिंदा राजपक्षे

श्रीलंका में पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के समर्थकों की ओर से देश में घोर आर्थिक संकट पर उन्हें हटाने की मांग कर रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद सोमवार को हिंसा भड़क गई थी. इसमें आठ लोगों की जान चली गई. वहीं, कोलंबो और अन्य शहरों में हुई हिंसा में 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.

Sri lanka Crisis : अपनी आजादी के बाद सबसे बड़ी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. इस बीच, खबर यह भी है कि रक्षा मंत्रालय ने थल सेना, वायुसेना और नौसेना कर्मियों की सार्वजनिक संपत्ति को लूटने या आम लोगों को चोट पहुंचाने वाले किसी भी दंगाई को गोली मारने का आदेश दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की ओर से लोगों से ‘हिंसा और बदले की भावना वाले कृत्य’ रोकने की अपील के बाद मंत्रालय का यह आदेश सामने आया है. इसके साथ ही, खबर यह भी है कि हिंसक प्रदर्शन और गृहयुद्ध की आशंका के बीच पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे नौसेना के अड्डे में शरण लिये हुए हैं. इससे पहले, खबर यह आई थी कि महिंदा राजपक्षे देश छोड़कर भारत में शरण ले सकते हैं, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है.

रक्षा सचिव ने दंगाइयों को दी चेतावनी

श्रीलंका के रक्षा सचिव जनरल (सेवानिवृत्त) कमल गुनारत्न ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और हिंसा नहीं करने का आग्रह किया. इसके साथ ही, उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर सार्वजनिक संपत्ति की लूटपाट और नुकसान पहुंचाना जारी रहा, तो रक्षा मंत्रालय कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने को मजबूर होगा. रक्षा सचिव ने कहा कि मैं सभी युवाओं से हिंसा में शामिल नहीं होने की अपील करता हूं. सार्वजनिक और निजी संपत्ति में आगजनी नहीं करें. आप अपना संघर्ष लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्वक तरीके से करें.’

प्रदर्शनकारियों की हिंसा में आठ लोगों की मौत

बताते चलें कि श्रीलंका में तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों की ओर से देश में घोर आर्थिक संकट पर उन्हें हटाने की मांग कर रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद सोमवार को हिंसा भड़क गई थी. इसमें आठ लोगों की जान चली गई. वहीं, कोलंबो और अन्य शहरों में हुई हिंसा में 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. देश में आर्थिक संकट के बीच सोमवार को महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस घटनाक्रम से कुछ घंटे पहले महिंदा राजपक्षे के समर्थकों द्वारा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया गया था और राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया था.

Also Read: श्रीलंका की हिंसा में एक सांसद समेत आठ लोगों की चली गई जान, महिंदा राजपक्षे की गिरफ्तारी की मांग तेज

ट्रिंकोमाली के नौसैनिक अड्डे पर शरण लिये हुए हैं महिंदा राजपक्षे

उधर, खबर यह भी है कि पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ आधिकारिक निवास टेंपल ट्रीज छोड़ दिया है और वे श्रीलंका के पूर्वोत्तर तट पर स्थित बंदरगाह शहर ट्रिंकोमाली के नौसैनिक अड्डे पर शरण ली हुई है. ‘टेंपल ट्रीज’ में घुसने की कोशिश कर रही भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने सोमवार की रात आंसू गैस के गोले छोड़े. मंगलवार सुबह महिंदा और उनके परिवार को आधिकारिक आवास से निकालने के दौरान भीड़ को पीछे रखने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े तथा चेतावनी के तौर पर हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. महिंदा राजपक्षे और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के वहां पहुंचने की खबरों के बाद त्रिंकोमाली नौसैनिक अड्डे के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें