अमेरिका में अलबामा राज्य के एक शॉपिंग मॉल में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में आठ वर्षीय लड़के की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. हूवर पुलिस प्रमुख निक डेरजिस ने बताया कि रिवरचेज गैलेरिया में दोपहर को हुई गोलीबारी में एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस प्रमुख ने बताया कि एक लड़की और दो वयस्कों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने अभी पीड़ितों के नाम जारी नहीं किए हैं. पुलिस ने गोलीबारी की कोई वजह नहीं बताई है. डेरजिस ने कहा कि पुलिस कुछ अहम सुरागों पर काम कर रही है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि संदिग्धों की पहचान कर ली गई है अथवा नहीं. मेयर फ्रैंक ब्रोकाटो ने कहा, ‘‘प्रभावित लोगों के लिए हम प्रार्थना करते हैं. ” पुलिस कैप्टन ग्रेग रेक्टर ने बताया कि मॉल के भीतर एक फूड कोर्ट के पास कई गोलियां चली.
रेक्टर ने कहा, ‘‘हम अभी नहीं जानते कि गोलीबारी क्यों हुई या इस घटना में कितने हमलावर शामिल हैं. ” बता दें कि अमेरिका में इससे पहले भी फ्लोरिडा के अमेजन गोदाम में गोलीबारी हुई जिसमें 1 की मौत हो गयी थी और 2 लोग घायल हो गए थे, गोलीबारी करने के बाद वे वहां से फरार हो गए
Posted By : Sameer Oraon