रूस में अवैध नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 22 लोगों की मौत
इमारत में आग शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को लगी. हालांकि, इसके पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.
साइबेरियाई शहर के मेरोवो में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे एक निजी नर्सिंग होम में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. रूस के आपात मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट में मॉस्को से 3,000 किलोमीटर पूर्व में स्थित केमेरोवो शहर में आग की चपेट में आई लकड़ी की इमारत के एक नर्सिंग होम होने की बात कही गई थी.
हालांकि प्रमुख अपराधों की जांच करने वाली देश की जांच समिति ने बाद में बताया कि हादसे की शिकार इमारत ‘मुश्किल दौर का सामना कर रहे लोगों के लिए अस्थाई आवास’ के रूप में प्रयोग की जा रही थी. समिति ने कहा कि इमारत को किराए पर लेने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हुई.
समिति की ओर से जारी बयान में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जाहिर नहीं की गई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह एक स्थानीय पादरी है. इमारत में आग शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को लगी. हालांकि, इसके पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.
जांच समिति ने कहा कि इमारत में रह रहे लोगों ने बताया है कि उन्होंने आग लगने की घटना से एक दिन पहले आश्रय स्थल के संचालक को सूचित किया था कि इमारत में मौजूद कोयला आधारित भट्टी ठीक तरह से काम नहीं कर रही है. जांच समिति के मुताबिक, आग में दो मंजिला अवैध आश्रय स्थल पूरी तरह से नष्ट हो गया. इस घटना में छह लोगों के घायल होने की खबर है.
Also Read: Russia Ukraine War : यूक्रेन पर और मिसाइल दाग रहा है रूस, नौ महीने से जारी है युद्ध