24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sinaloa drug cartel: आखिर कौन है सिनालोआ कार्टेल का ड्रग माफिया जिसे अमेरिकी FBI ने धर दबोचा

Sinaloa drug cartel: मैक्सिको के सिनालोआ कार्टेल के प्रमुख इस्माइल "एल मायो" जाम्बाडा को टेक्सास में गिरफ्तार किया गया. जानिए कौन था ड्रग की दुनिया का बेताब बादशाह और कैसे FBI ने इसे धर दबोचा.

Sinaloa drug cartel: जुर्म की दुनिया एक ऐसा दलदल है जहां अगर एक बार कोई चला जाए तो उसका वापस आना मानो नामुमकिन है , कोई चाहे कितना ही प्रयास कर ले वो धसता ही रहता है. जुर्म भले ही किसी को पैसा, शौहरत और दबदबा देदे परन्तु इन सबकी उम्र बहुत छोटी होती है. कहते है जुर्म के पैर नहीं होते इसीलिए कोई कितना भी बचने की कोशिश करे पकड़ा ही जाता है. ऐसी ही जुर्म की दुनिया का बेताब बादशाह है मैक्सिको के सबसे बड़े ड्रग समूह सिनालोआ कार्टेल का माफिया इस्माइल “एल मायो” जाम्बाडा, जिसको अमेरिकी FBI ने एल पासो, टेक्सास में गिरफ्तार करा.

जुर्म की दुनिया का बादशाह जाम्बाडा

किसी भी बड़े जुर्म की शुरुआत होती है छोटे छोटे अपराधों से, और बाद में छोटे गिरोह बड़े और ताकतवर गिरोह तबदील हो जाते हैं. 1980 के दशक के अंत में ग्वाडलजारा कार्टेल के पतन के बाद सिनालोआ कार्टेल की स्थापना जाम्बाडा और जोकिन “एल चापो” गुजमैन ने मिल कर की थी. यही से शुरू होता है सबसे खतरनाक ड्रग माफिया का सफर. जहां जाम्बाडा एक आज़ाद जिंदगी जी रहा था वहीं उसका साथी गुजमैन अमेरिकी जेल में बंद है.

Also read: Game changer step: ओबामा और मिशेल का समर्थन,कमला हैरिस की उम्मीदवारी को मिला स्टार-पावर

जाम्बाडा की आज़ादी भी कुछ ही दिन की थी जब गुरुवार को उसके और गुजमैन के बेटे, जोकिन गुजमैन लोपेज को अमेरिकी संघीय जांच विभाग ने गिरफ्तार कर लिया. जाम्बाडा और उसके गिरोह में हेरोइन से भी खतरनाक और शक्तिशाली ड्रग फेंटानाइल बनाने और वितरित करने के संगीन आरोप लगे हैं. इस ड्रग को अमेरिकी में हुए ओपिओइड संकट का मुख्य कारण माना गया है.

वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, जाम्बाडा को पकड़ने के लिए महीनों तक ऑपरेशन चलाया गया था और आखिरकार उसे हवाई पट्टियों का निरीक्षण करने के बहाने एक विमान में बैठाया और उसके बाद दक्षिणी मैक्सिको की बजाय एल पासो, टेक्सास के बाहर एक निजी हवाई पट्टी पर ले जाया गया. जब जाम्बाडा विमान से उतरा तो उसे और लोपेज के साथ FBI ने गिरफ्तार कर लिया.

हजारों अमेरिकियों की मौत का कारण फेंटानाइल

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने गुरुवार शाम को एक लिखित बयान में कहा कि दोनों व्यक्ति “दुनिया के सबसे हिंसक और शक्तिशाली ड्रग तस्करी संगठनों में से एक” का नेतृत्व करते हैं. “फेंटानाइल हमारे देश के लिए अब तक की सबसे घातक ड्रग है, और न्याय विभाग तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक हर एक कार्टेल नेता, सदस्य और सहयोगियों को सलाखों के पीछे न डाल दे.

अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि सिनालोआ कार्टेल अमेरिका में ड्रग्स का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि फेंटानाइल 18 से 45 वर्ष के अमेरिकियों की मृत्यु का मुख्य कारण है.

Also read: Oxford University Chancellor: इमरान का नया दाव, क्या लड़ेंगे ऑक्सफोर्ड के चांसलर का चुनाव ?

दशकों से अधिकारियों से बचने के बावजूद आखिरकार जाम्बाडा गिरफ्तार हो ही गया. उसकी गिरफ़्तारी ने पूरे मैक्सिको को स्तब्द कर दिया कि जिस ड्रग माफिया को कोई आजतक हाथ न लगा सका ,वो अंत में गिरफ़्तार हो ही गया. अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव एलेजांद्रो मायोर्कस के बयान के अनुसार सिनालोआ कार्टेल “फेंटानाइल के निर्माण में अग्रणी था और वर्षों से इसकी वर्षों से अमेरिका में तस्करी करता रहा है, जिसने हजारों अमेरिकियों की जान ली है मौत तथा अनगिनत समुदायों को तबाह किया है.”

एफबीआई निदेशक क्रिस रे ने कहा कि यह गिरफ्तारियां “एफबीआई और हमारे साझेदारों की हिंसक अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक संगठनों जैसे सिनालोआ कार्टेल को ध्वस्त करने की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है.”

देखिए किस किस राज्य को मिलेगा अग्निवीर में आरक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें