11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंध प्रांत में धमाका, दो पाकिस्तानी जवान समेत चार की मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को सुरक्षा वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए बम धमाके में दो पाकिस्तानी जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घटना में सरकारी कार्यालय पर हथगोले से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को सुरक्षा वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए बम धमाके में दो पाकिस्तानी जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घटना में सरकारी कार्यालय पर हथगोले से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पुलिस ने कहा कि धमाके में अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी समेत तीन अन्य लोग घायल भी हो गए. उन्होंने कहा कि सिंध प्रांत के घोटकी शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर खड़े अर्द्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स के वाहन के पास रिमोट कंट्रोल के जरिए धमाका किया गया.

Also Read: India china face off: हिंसक झड़प के 3 दिन बाद चीन ने 2 मेजर समेत 10 जांबाजों को छोड़ा

धमाके में बल के दो जवान और स्टेशन के पास ही स्थित बाजार की दुकान से सामान खरीद रहे एक नागरिक की भी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, इस घटना के कुछ ही घंटे बाद, कराची के घनी आबादी वाले लियाकताबाद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने सरकारी कार्यालय पर हथगोला फेंका.

इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावितों के लिए शुरू की गई पहल के तहत सरकार की ओर से दी जा रही नकद सहायता प्राप्त करने के लिए अहसास कार्यक्रम के कार्यालय के बाहर काफी संख्या में लोग जमा थे.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ” मोटर साइकिल पर सवार दो लोग अहसास कार्यक्रम के कार्यालय आए. इनमें से एक ने कार्यालय पर हथगोला फेंका, जिससे धमाका हो गया.” उन्होंने कहा कि हमले में नौ लोग घायल हो गए. सभी को पास के अब्बासी शाहिद अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. अब तक किसी ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें