Singapore Travel News: भारत और बांग्लादेश समेत कई एशियाई देशों के लोग अब 26 अक्टूबर से सिंगापुर की यात्रा कर पायेंगे. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी अनुमति दे दी है. सिंगापुर के समाचार पत्र स्ट्रेट टाइम्स ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है.
स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए यात्रा फिर से शुरू की जा रही है. जिन लोगों का इन देशों का 14 दिन की यात्रा का इतिहास है, वे सिंगापुर आ सकते हैं या सिंगापुर के रास्ते कहीं भी यात्रा कर सकते हैं.
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन देशों से आने वाले यात्रियों को श्रेणी 4 में रखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इन देशों से आने वाले लोगों को 10 दिन के स्टे होम नोटिस में रहना होगा. इसके लिए जगह की व्यवस्था सिंगापुर की सरकार ने कर ली है. लोगों को वहीं रखा जायेगा.
Resumption of travel for India, Bangladesh, Myanmar, Nepal, Pakistan & Sri Lanka. All travellers with 14-day travel history to these countries will be allowed to enter or transit through Singapore from 26 Oct2021, 23:59 hours: Singapore's Strait Times quotes its Health Ministry
— ANI (@ANI) October 23, 2021
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे लोगों के लिए सिंगापुर की सीमा 26 अक्टूबर की रात 11:59 बजे से खुल जायेगी. उनकी यात्रा पर कोई रोक नहीं होगी. ज्ञात हो कि मार्च 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से दुनिया भर के देशों ने विमान सेवाएं बंद कर दीं थीं.
Also Read: 23 अक्टूबर से पूरी दुनिया से जुड़ जायेगा ‘धरती का स्वर्ग’, शुरू होगी ये सेवा
स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन देशों में स्थिति कुछ समय से स्थिर हो गयी है. सिंगापुर में शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1,65,663 मामले सामने आये हैं. इस संक्रमण के कारण देश में अब तक 294 लोगों की मौत हुई है.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिये गये थे. करीब डेढ़ साल बाद अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा की शुरुआत हुई है. अलग-अलग देशों ने कुछ शर्तों के साथ इंटरनेशनल पैसेंजर्स को अपने देश में आने की अनुमति दी है. यात्रा करने की शर्तों में कोरोना का टीका लेना सभी देशों ने अनिवार्य कर दिया है.
अधिकतर देशों ने कहा है कि अगर आपने कोरोना से प्रतिरक्षा देने वाला वैक्सीन लगवा लिया है, तो आप विमान यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, यूरोप समेत कई देशों ने शर्त लगा दी है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मान्यताप्राप्त टीका लेने वाले लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी जायेगी.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.