22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कड़कने का बना विश्व रिकॉर्ड, 700 किमी तक चमकी और गरजी बिजली

सबसे लंबी देर तक बिजली चमकने (Sky Lightening) का एक मामला सामना आया है, और ये एक विश्व रिकार्ड भी बन गया है. यह घोषणा संयुक्त राष्ट्र की मौसम एजेंसी ने की है. ब्राजील में पिछले वर्ष 700 किलोमीटर लंबी आसमानी बिजली चमकी थी और इसकी लंबाई बोस्टन और वॉशिंगटन डीसी के बीच की दूरी के बराबर थी. इसने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है क्योंकि यह अब तक सामने आई सबसे लंबी बिजली की चमक है.

सबसे लंबी देर तक बिजली चमकने (Sky Lightening) का एक मामला सामना आया है, और ये एक विश्व रिकार्ड (World Record) भी बन गया है. यह घोषणा संयुक्त राष्ट्र की मौसम एजेंसी ने की है. ब्राजील में पिछले वर्ष 700 किलोमीटर लंबी आसमानी बिजली चमकी थी और इसकी लंबाई बोस्टन और वॉशिंगटन डीसी के बीच की दूरी के बराबर थी. इसने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है क्योंकि यह अब तक सामने आई सबसे लंबी बिजली की चमक है.

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organisation) की एक समिति के विशेषज्ञों ने कहा कि अब तक सबसे ज्यादा लंबाई वाली और सबसे ज्‍यादा देर तक आसमान में चमकने वाली बिजली के दो नये विश्व रिकॉर्ड ब्राजील और अर्जेंटीना में दर्ज किए गए हैं.

ऐसे बन नया विश्व रिकार्ड

बिजली की चमक के 2019 दौरान के नए रिकॉर्ड पूर्व में दर्ज आसमानी बिजली की चमक से आकार और अवधि के मामले में दोगुने हैं. उत्तरी अर्जेंटीना के ऊपर चार मार्च 2019 को दिखी आसमानी बिजली की चमक 16.73 सेकंड तक रही. दक्षिणी ब्राजील में पिछले वर्ष 31 अक्तूबर को दिखी दूसरी आसमानी बिजली की चमक का आकार 700 किलोमीटर से अधिक लंबा था. यह अमेरिका में बोस्टन और वॉशिंगटन डीसी के बीच की दूरी या लंदन और स्विट्जरलैंड के बासेल के बीच की दूरी के बराबर था.

2007 में बना रिकार्ड टूटा

इससे पहले आसमानी बिजली की चमक का आकार या दूरी के लिहाज से एक रिकॉर्ड जून 2007 में अमेरिका के राज्य ओक्लाहोमा में बना था, जिसकी लंबाई 321 किलोमीटर (199.5 मील) लंबा था. इसी के साथ ज्यादा समय तक आसमानी बिजली की चमक दिखने के लिहाज से एक रिकार्ड अगस्त 2012 में दक्षिणी फ्रांस में बना था, जिसकी चमक 7.74 सेकंड तक देखी गई थी.

ऐसे करें आसमानी बिजली से अपना बचाव

आसमानी बिजली से बचने के लिए विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने 30-30 के नियम का पालन करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि यदि फ्लैश और गड़गड़ाहट के बीच का समय 30 सेकंड से कम है तो अंदर रहें.

बिहार राज्य में ठनका गिरने से हुई थी 103 लोगों की मौत

कल बिहार राज्य में गुरुवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से 103 लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन दर्जन से अधिक घायल हुए हैं. मृतकों में ज्यादातर खेती-किसानी से जुड़े लोग शामिल हैं. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग ने 83 लोगों की ही मौत की पुष्टि की है. सबसे अधिक गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हुई है. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठनके से लोगों की मौत पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें