America Shooting: अमेरिका में वीकेंड के दौरान हुई गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 6 लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान से अमेरिका में हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. हिंसा और गोलीबारी की ताजा घटनाएं शिकागो, वाशिंगटन, मध्य पेंसिल्वेनिया, सेंट लुइस, सदर्न कैलिफोर्निया और बाल्टीमोर में हुईं. कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में सार्वजनिक नीति और सांख्यिकी के प्रोफेसर डेनियल नागिन ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिंसा में वृद्धि हुई है.अधिकारियों ने बताया कि कल यानी रविवार सुबह शिकागो में एक कार्यक्रम के लिए इकट्टा हुए लोगों पर गोलियां चलाई गईं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ड्यूपेज काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बताया कि शिकागो के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 20 मील की दूरी पर इलिनोइस के विलोब्रुक में एक सभा के दौरान कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं. डेली हेराल्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमले का मकसद तत्काल पता नहीं चल सका है. शेरिफ के प्रवक्ता रॉबर्ट कैरोल ने कहा कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी मारकेशिया वेरी ने बताया कि यह सभा टेक्सास के गैल्वेस्टन में 1865 में लोगों को दासता से मुक्ति मिलने की याद में मनाए जाने वाले जुनेतीन्थ के अवसर पर आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा,‘‘ हमें गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं और हम बचने के लिए वहीं नीचे बैठ गए.
गोलीबारी की दूसरी घटना वाशिंगटन की है. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग कैंपग्राउंड में संगीत के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे तभी अचानक एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इसमें 2 लोग मारे गए और 2 घायल हो गए. हमलावर को पकड़ लिया गय है. वहीं पेनसिल्वेनिया में एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की घटना में एक सैनिक मारा गया और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे अपने ट्रक को लेविस्टाउन बैरक की पार्किंग में ले आया और उसने गश्ती कारों पर राइफल से गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि 45 वर्षीय लेफ्टिनेंट जेम्स वैगनर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सैनिक जैक रैगर जूनियर (29) की गोली लगने से मौत हो गई.
लेफ्टिनेंट कर्नल जॉर्ज बिवेन्स ने बताया कि भीषण मुठभेड के दौरान 38 वर्षीय संदिग्ध को गोली मार दी गई. गोलीबारी के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है. सेंट लूइस में कल गोलीबारी में 17 वर्षीय एक युवक मारा गया वहीं सदर्न कैलिफोर्निया में गोलीबारी में 8ठ लोग घायल हो गए. केएबीसी-टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कैलिफोर्निया के कार्सन में आधी रात के बाद अधिकारियों को भेजा गया था. बाल्टीमोर में शुक्रवार रात गोलीबारी की घटना में 6 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने रात नौ बजे से कुछ पहले शहर के उत्तर में गोलियां चलने की आवाजें सुनी और घटनास्थल पर तीन लोगों को घायल अवस्था में पाया, उन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश में लोगों पर गोलियां चलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं.