Loading election data...

6 साल की उम्र में सिक्स पैक एब बनाने वाला बच्चा, इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोवर्स, जानिए इसके बारे में

लंबे बाल वाला एक छह साल का बच्चा मगर शरीर लोहे जैसी. छिपकली की तरह दीवार पर चढना या जिम्नास्ट की तरह हवा में कलाबाजी करना इस बच्चे के लिए काफी आसान बात है. इसी उम्र में फुटबॉल को अपने पैरों के इशारों पर नचाने वाले इस बच्चे का वीडियो आपने जरूर देखा होगा. इस बच्चे का नाम है आरत हुसैनी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2020 2:41 PM

लंबे बाल वाला एक छह साल का बच्चा मगर शरीर लोहे जैसी. छिपकली की तरह दीवार पर चढना या जिम्नास्ट की तरह हवा में कलाबाजी करना इस बच्चे के लिए काफी आसान बात है. इसी उम्र में फुटबॉल को अपने पैरों के इशारों पर नचाने वाले इस बच्चे का वीडियो आपने जरूर देखा होगा. इस बच्चे का नाम है आरत हुसैनी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ईरान के बाबोल शहर में रहने वाले आरत हुसैनी के 4 मिलियन(40 लाख) से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

इनकी लगभग हर एक पोस्ट पर मिलियन लाइक हैं. आरव के लंबे बालों की वजह से अक्सर लोग उन्हें लड़की समझ लेते हैं. आरत दिग्गज फुटबॉल प्लेयर मेसी के फैन हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और फिजीक क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसी है. उनके सिक्स पैक्स एब्स देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. छह साल की उम्र में किसी बच्चे की ऐसी बॉडी होना साधारण बात नहीं है.

कारनामे देखकर अच्छे-अच्छे दंग

इनकी उम्र भले ही छह साल है लेकिन उनके कारनामे देखकर अच्छे-अच्छे दंग हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर आरत का वीडियो धूम मचाता रहता है. आरत पहली बार करीब दो साल पहले सोशल मीडिया पर पहली बार नजर आए थे. तब आरव पिता के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे और एक छिपकली की तरह दीवार पर चढ़ जा रहे थे.

6 साल की उम्र में सिक्स पैक एब बनाने वाला बच्चा, इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोवर्स, जानिए इसके बारे में 2

आरत के पिता मोहम्मद ही उनके ट्रेनर हैं और महज 9 महीने की उम्र से उन्हें जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था. आरत सिर्फ 2 साल के थे जब पहली बार अंतरराष्ट्रीय मीडिया में उनकी तस्वीरें और खबरें छपी थीं. आरत वैसे तो फुटबॉल प्लेयर हैं लेकिन वे अक्सर अपने सिक्स पैक एब की वजह से चर्चाओं में रहते हैं.आरत अपने सिक्स पैक एब और सॉकर के कारण सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं, और अब फुटबाल स्टार मेसी जैसा बनना चाहते हैं.

डेली मेल के मुताबिक, ईरान में जन्मे आरत अबी अपने पिता के साथ इंग्लैंड के लिवरपूल रहते हैं. अब वह लिवरपूल एकेडमी में स्पोर्ट्स ट्रेनिंग ले रहे हैं. आरत के पिता का कहना है कि बेटे में अनोखे टैलेंट को देखने के बाद आसपास के लोगों ने सलाह दी कि इंस्टाग्राम पर उसका एक पेज बनाना चाहिए. पेज बनने के बाद तेजी से लोगों ने उसे पसंद किया और लाखों फॉलोअर्स जुड़ गए.

पिता पर लगते रहे आरोप

डेली मेल के मुताबिक, आरत के पिता मोहम्मद पर कई बार यह आरोप भी लगे कि वह अपने बेटे से पैसे कमाने के लिए ऐसा करा रहे हैं. जिसका उन्होंने जवाब दिया, उनका कहना है कि बेटा हमेशा से स्पोर्टस एक्टिविटीज में एक्टिव रहा है. मैंने सिर्फ एक पिता के तौर पर उसकी उन चीजों में मदद की है जो वह करना चाहता है.आरत के पिता खुद एक फिजिकल ट्रेनर हैं.

Posted by: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version