24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aircraft Crashed: अमेरिका के अरकंसास में उड़ान भरने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ छोटा विमान, 5 लोगों की मौत

विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलस्की काउंटी शेरिफ के कार्यालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कोडी बर्क ने बताया कि विमान बुधवार को ‘बिल एंड हिलेरी क्लिंटन नेशनल एयरपोर्ट’ के कई मील दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि विमान में पांच लोग सवार थे.

अमेरिका में अरकंसास के लिटिल रॉक औद्योगिक इलाके के बाहरी क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त (Small aircraft crashed ) हो गया. जिसमें सवार एक पर्यावरण परामर्श कंपनी के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई.

उड़ान भरने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

बताया जा रहा है कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलस्की काउंटी शेरिफ के कार्यालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कोडी बर्क ने बताया कि विमान बुधवार को ‘बिल एंड हिलेरी क्लिंटन नेशनल एयरपोर्ट’ के कई मील दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि विमान में पांच लोग सवार थे.

जॉन ग्लेन कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ जाने वाला था विमान

एफएए ने बताया कि दो इंजन वाले विमान बीच बीई20 ने लिटिल रॉक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और यह ओहायो के कोलंबस में ‘जॉन ग्लेन कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ जाने वाला था. बर्क ने विमान में सवार यात्रियों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है. एफएए ने कहा कि वह और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच करेगा.

Also Read: Air India की अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आयी बड़ी वजह

विमान दुर्घटना से हुई साल 2023 की शुरुआत

साल 2023 में बड़े विमान दुर्घटना की बात करें, तो नेपाल में प्लेन क्रैश को भला कौन भूल सकता है. 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गयी थी. विमान में पांच भारतीय भी सवार थे.

Also Read: Tanzania Plane Crash: तंजानिया विमान दुर्घटना में 19 लोगों की मौत, जानिए कैसे हो गया इतना बड़ा हादसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें