12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी

हमास के हमले के बाद इजराइल का गाजा पट्टी पर एक्शन लगातार जारी है. बीते पांच दिनों से इजराइल गाजा पर बम बरसा रहा है. पूरी गाजा पट्टी धुआं-धुआं हो गयी है. कांक्रिट के मलबे में पूरा शहर दब गया है.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 12

इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग ने गाजा पट्टी को दोजख बना दिया है. गाजा पट्टी के लोग नर्क से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं. न खाना है न पानी और अंधेरे में कटती जिंदगी. गाजा के लोग दहशत में हैं… जानें कब इजराइल से मौत बनकर कोई रॉकेट आये और उनकी जिंदगी को तबाह कर दे, डर के इसी साये में गाजा के आम लोग का दिन और रात गुजर रहा है.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 13

हमास के हमले के बाद इजराइल का गाजा पट्टी पर एक्शन लगातार जारी है. बीते पांच दिनों से इजराइल गाजा पर बम बरसा रहा है. पूरी गाजा पट्टी धुआं-धुआं हो गयी है. कांक्रिट के मलबे में पूरा शहर दब गया है.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 14

दरअसल, सात अक्टूबर को फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल तीन तरफा हमला कर दिया था. आतंकियों की बंदूक से निकली गोली ने मासूम इजराइली लोगों हमेशा के लिए सुला दिया. आतंकियों ने इजराइल की जमीन पर मौत का तांडव कर दिया. गोलियां बरसाईं… ताबड़तोड़ रॉकेट दागे, और फिर कईयों के सिर कलम कर दिया.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 15

गाजा की ओर से आये हमस के आतंकियों ने इजराइल की जमीन पर  जमकर कहर बरपाया था. दर्जनों इजराइली समेत अन्य देशों के लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. बच्चों तक के गले काट दिए थे इन बेरहम आतंकियों ने. अब इजराइल हमास के आतंकियों से गिन-गिन कर बदला ले रहा है.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 16

अपने लोगों की मौत से तिलमिलाया इजराइल जवाबी कार्रवाई कर रहा है. वो एक-एक कर हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है. इजराइली गोले हमास के आतंकियों पर मौत बनकर टूट कर रहे हैं. वहीं, इजराइल के हमले का विरोध भी पुरजोर तरीके से हो रहा है. इस्लामिक देश इजराइल की कार्रवाई का जमकर विरोध कर रहे हैं. ईरान ने तो इजराइल को लंबी लड़ाई छिड़ने की धमकी तक दे डाली है.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 17

वहीं, इजरायली हमलों से गाजा थर्रा रहा है. तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि किस कदर गाजा पट्टी में तबाही हुआ है. गाजा में हर जगह तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. इजरायल के हमलों में रिहायशी इमारतें, आसमान छूते टॉवर सब जमींदोज हो गये हैं. लोग मलबे में अपनों को तलाशने में जुटे हैं.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 18

इजराइल तीन मोर्चे पर अपने दुश्मनों से जंग लड़ रहा है. दक्षिणी हिस्से इजराइल हमास से लोहा ले रहा है. वहीं उत्तरी क्षेत्र में लेबनान और सीरिया की तरफ से इजराइल पर हमले किए जा रहे हैं. पूरे इजराइल में अलर्ट का सायरन बज रहा है.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 19

इजराइल में हमास की ओर से छोड़े गये  रॉकेटों की बारिश, अपहरण और अंधाधुंध हत्याओं के कारण 1200 से अधिक इजराइली लोगों की मौत हो चुकी है. इतनी भीषण हत्या के कारण कई लोग इस घटना को इजरायल का 9/11 करार दे रहे हैं.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 20

इधर, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरबदुल्लाहियां ने चेतावनी दी कि अगर गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले तुरंत नहीं रुके तो हिंसा पश्चिम एशिया के अन्य हिस्सों में फैल सकती है. हुसैन बगदाद से लेबनान की राजधानी बेरूत पहुंचे हैं और बाद में सीरिया की राजधानी दमिश्क जाएंगे. हुसैन ने लेबनान के विदेश मंत्री के साथ मुलाकात के बाद बेरूत में मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया है.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 21

लेबनान के विदेश मंत्री से हुसैन की मुलाकात में दोनों ने नेताओं ने गाजा पर इजराइल के हमलों को समाप्त किये जाने की जरूरत बताई. उन्होंने हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के साथ-साथ कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती और संसद के अध्यक्ष से भी मुलाकात की. इस तरह की आशंकाएं हैं कि युद्ध लेबनान की सीमा तक पहुंच सकता है जहां हिजबुल्लाह के लड़ाके शनिवार को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद से चौकन्ने हैं.

Undefined
Israel attack: खंडहर बनी इमारतों के मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी 22

इजराइल की सेना ने गुरुवार को सीरिया के दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हमला किया था. दमिश्क और अलेप्पो में हवाई अड्डों पर हमलों के बाद सेवाएं ठप पड़ गई. इससे पहले सीरिया की ओर से इजराइल के अधिपत्य वाले गोलन हाइट्स क्षेत्र में गोले दागे गये थे. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें