17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरू को पीछे छोड़ दक्षिण अफ्रीका सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले मामले में पहुंचा 5 वें स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दुनिया का पांचवा देश बन गया है. यहां संक्रमण के मामले 3,50,879 पर पहुंच गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दुनिया का पांचवा देश बन गया है. यहां संक्रमण के मामले 3,50,879 पर पहुंच गए हैं. देश में शनिवार को संक्रमण के 13,285 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़ कर 3,50,879 हो गए हैं. संख्या के मामले में दक्षिण अफ्रीका ने पेरू को पीछे छोड़ दिया है.

संक्रमण के पुष्ट मामलों में अब भी अमेरिका सबसे आगे हैं इसके बाद ब्राजील, भारत और रूस का नाम आता है. इस सूची में पांचवा नाम दक्षिण अफ्रीका का जुड़ गया है. गौरतलब है कि दुनिया के अन्य स्थानों की तुलना में कोरोना वायरस संक्रमण अफ्रीकी महाद्वीप में काफी देर से पहुंचा और इस लिहाज से अधिकारियों को संक्रमण से निपटने की तैयारी का काफी वक्त मिला लेकिन किसी भी अन्य क्षेत्र के मुकाबले अफ्रीका में स्वास्थ्य देखभाल संसाधन बेहद सीमित हैं और इसके चलते दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के तेजी से बढ़ते मरीजों का उपचार करने में सरकारी अस्पतालों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

देश में संक्रमण से 4,948 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन साउथ अफ्रीकन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा कि छह मई से सात जुलाई के बीच देश में 10,944 मौत हुई हैं. इससे पहले 5 वें स्थान पर पेरू था. जहां पर अभी 3 लाख 49 हजार 500 केसेस हैं. अभी पेरू में इस महामारी से अब तक 12,998 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें