दक्षिण कोरिया का दावा, परमाणु परीक्षण कर सकता है उत्तर कोरिया!

बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद क्या अब उत्तर कोरिया का अगला टारगेट परमाणु परीक्षण है. BNO न्यूज के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की सरकार के एक सूत्र का कहना है कि उत्तर कोरिया जल्द ही परमाणु परीक्षण कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2022 1:34 PM

क्या उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारी में है. बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद क्या अब उत्तर कोरिया का अगला टारगेट परमाणु परीक्षण है. BNO न्यूज के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की सरकार के एक सूत्र का कहना है कि उत्तर कोरिया जल्द ही परमाणु परीक्षण कर सकता है. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया काफी समय से हथियारों की होड़ में जुटा हुआ है. उत्तर कोरिया ने कई बैलिस्टिक मिसाइल का भी परीक्षण किया है.

बीएनओ न्यूज का कहना है कि, दक्षिण कोरिया के सरकारी सूत्रों के अनुसार, उत्तर कोरिया में आंशिक रूप से ध्वस्त किए गए परमाणु परीक्षण स्थल पर फिर से निर्माण कर रहा है, जो इस बात का संकेत है कि वो फिर से परमाणु कार्यक्रम में जुट गया है.

कई मिसाइल टेस्ट कर चुका है उत्तर कोरिया: बता दें, उत्तर कोरिया लंबे समय से घातक हथियारों की खोज में जुटा है. बीते कुछ समय से उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग लगातार मिसाइल टेस्ट कर दुनिया को चुनौती देने में जुटे हैं. हालांकि बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट के बाद अमेरिका ने उसपर कई प्रतिबंध लगाया है. लेकिन अब खबर है कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करने में लगा है.

उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध: गौरतलब है कि, उत्तर कोरिया के नए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने गुरुवार को उसपर नए प्रतिबंध लगाएं हैं. बता दें, गुरुवार को जिस बैलिस्टिक मिसाइल का उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया था वो काफी शक्तिशाली मिसाइल था. इसके बाद से ही यह बात जोर पकड़ने लगी की मिसाइल टेस्ट के बाद उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारी में जुटा है.

बता दें, बीते काफी समय से उत्तर कोरिया अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रमों को लेकर चर्चा में है. उत्तर कोरिया के हथियारों को लेकर जारी अभियान पर विशेषज्ञों की राय है कि, उत्तर कोरिया अपने शस्त्रागार को आधुनिक बनाने में जी जान से जुटा है. उत्तर कोरिया ने कई उन्नत मिसाइल बनाने में सफलता भी हासिल कर ली है. ऐसे में उसका परमाणु परीक्षण की और अग्रसर होना दुनिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version