दक्षिण कोरिया में विमान हादसा: 28 की मौत, 181 यात्री थे सवार

South Korea Plane Crash: रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई, जहां जेजू एयर का विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

By Aman Kumar Pandey | December 29, 2024 7:33 AM
an image

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 181 यात्रियों को ले जा रहा विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 28 लोगों की जान चली गई. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई, जहां जेजू एयर का विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान बैंकॉक से लौट रहा था और इसमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे.

स्थानीय मीडिया में साझा की गई तस्वीरों में विमान से धुआं निकलता दिखाई दिया. योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विमान सुबह 9:07 बजे रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया. यह एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी तटीय क्षेत्र में स्थित है.

घटना के बाद, कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं.

Exit mobile version