विश्व आदिवासी दिवस पर ट्रेंड करेंगे ये Hashtags, संयुक्त राष्ट्र से होगा मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
World Indigenous Day 2022: विश्व आदिवासी दिवस पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर प्रसारण होगा. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम के आयोजन के बाद फेसबुक पर एक फोटो अलबम (Facebook: photo album on the Day) जारी किया जायेगा.
World Indigenous Day 2022: पूरी दुनिया में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1982 में शुरू हुई इस परंपरा का हर साल पालन किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र बड़े पैमाने पर इसका आयोजन करता है. इस बार विश्व आदिवासी दिवस का थीम ‘पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण और प्रसारण में स्वदेशी महिलाओं की भूमिका’ रखा गया है. मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ओड़िशा की अर्चना सोरेंग मुख्य भाषण देंगी, जिसे जूम ऐप (Zoom App) के साथ-साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी प्रसारित किया जायेगा.
अर्चना सोरेंगे समेत 4 वक्ता
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में अर्चना सोरेंग खरिया के अलावा तीन और वक्ता होंगे. इनके नाम एइली केस्किटालो, जाकियातू ओआलेट हेलाटिन और हाना मैकग्लेड हैं. अर्चना सोरेंग खरिया संयुक्त राष्ट्र महासचिव के यूथ एडवाइजरी ग्रुप ऑन क्लाइमेट चेंज की सदस्य हैं. एइली नॉर्वे के सामी पार्लियामेंट की पूर्व प्रेसिडेंट हैं और जाकियातू माली की पूर्व पर्यटन मंत्री हैं.
Also Read: World Tribal Day 2022 : झारखंड में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी, पढ़िए क्या है प्लान
फेसबुक पर जारी होगा फोटो अलबम
विश्व आदिवासी दिवस पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर प्रसारण होगा. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम के आयोजन के बाद फेसबुक पर एक फोटो अलबम (Facebook: photo album on the Day) जारी किया जायेगा. कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां फेसबुक (Facebook: https://www.facebook.com/unpfii/) के साथ-साथ ट्विटर (Twitter: https://twitter.com/UN4Indigenous) पर भी शेयर की जायेंगी.
विश्व आदिवासी दिवस पर Twitter एक्टिवेट करेगा स्पेशल Emoji
विश्व आदिवासी दिवस 2022 के लिए ट्विटर ने एक विशेष इमोजी (Emoji) एक्टिवेट किया है. 9 अगस्त से 13 सितंबर तक यह एक्टिव रहेगा. विश्व आदिवासी दिवस के लिए 9 खास हैशटैग तैयार किये गये हैं. इन हैशटैग्स का इस्तेमाल करते ही स्पेशल इमोजी एक्टिवेट हो जायेगा. ये हैशटैग्स इस प्रकार हैं: #WeAreIndigenous | #IndigenousDay | #IndigenousPeoplesDay | #UNDRIP | #SomosIndígenas | #PueblosIndígenas | #DíaPueblosIndígenas | #SoyIndígena | #autochtones |
International Hashtags
इतना ही नहीं, अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पैनिश में भी हैशटैग्स क्रियेट किये गये हैं, जो इस प्रकार हैं:-
-
English: #WeAreIndigenous #IndigenousDay #IndigenousPeoplesDay #UNDRIP
-
French: #autochtones
-
Spanish: #SomosIndígenas #PueblosIndígenas #DíaPueblosIndígenas #SoyIndígena