Sri Lanka Crisis: श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान प्रदर्शनकारियों का हंगामा, जयसूर्या भी सड़क पर उतरे
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा. लाइव मैच के दौरान अचानक प्रदर्शनकारी गाले स्टेडियम पहुंच गये और बाहर प्रदर्शन करने लगे. स्टेडियम के बारह हजारों प्रदर्शनकारी जमा हो गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
श्रीलंका में इस समय गृहयुद्ध (Sri Lanka Economic Crisis) जैसे हालात पैदा हो गये हैं. लोग राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. 2.2 करोड़ की आबादी वाला देश श्रीलंका मौजूदा समय में गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. जिससे लोग गुस्से में हैं. सैकड़ों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) के इस्तीफे की मांग करते हुए राष्ट्रपति आवास में घुस गए. श्रीलंका में हो रहे ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच को भी प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर प्रदर्शनकारियों का हंगामा
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka-Australia match) के बीच गाले स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा. लाइव मैच के दौरान अचानक प्रदर्शनकारी गाले स्टेडियम पहुंच गये और बाहर प्रदर्शन करने लगे. स्टेडियम के बारह हजारों प्रदर्शनकारी जमा हो गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम के बाहर और अंदर पोस्टर लहराकर अपना विरोध दर्ज कराया. हालांकि प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन का असर खेल पर नहीं पड़ा और बिना रुकावट श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट जारी रहा.
The intensity is really picking up with the protests outside the Galle International Stadium right now. Incredible scenes and a surreal backdrop to the Test match underway only a couple of hundred meters away #SLvAus pic.twitter.com/D46ziJeREF
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) July 9, 2022
Also Read: Sri Lanka Economic Crisis Live: श्रीलंका में गृहयुद्ध जैसे हालात, आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे
Also Read: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में ईंधन खत्म, बंद कराये गये स्कूल, ऑफिस आना भी मना
प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर उतरे पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट से क्रिकेटर भी अछूते नहीं रहे हैं. कुछ दिन पहले पूर्व क्रिकेटर गैस लेने के लिए लाइन पर खड़े लोगों को चाय पिलाते नजर आये थे. अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों को श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का साथ मिला है. सनथ जयसूर्या भी प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पार उतरे और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों के साथ जयसूर्या भी राष्ट्रपति भवन के पास नजर आये.