Sri Lanka Crisis: अब आगे क्या होगा ? श्रीलंका में कर्फ्यू हटते ही सड़क पर उतरे लोग, हिंसा शुरू
Sri Lanka Crisis: लोगों में श्रीलंका की आर्थिक स्थिति को संभाल नहीं पाने को लेकर सरकार के प्रति बहुत आक्रोश है. राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से सरकार द्वारा कथित रूप से ‘‘गलत तरीके से निपटे जाने'' को लेकर मंत्रियों पर जनता का भारी दबाव था.
Sri Lanka crisis: श्रीलंका में संकट का दौर चल रहा है. देश में आर्थिक संकट के बीच लगाए गए कर्फ्यू को हटा दिया गया है. कर्फ्यू हटने के बाद लोग सड़क पर उतर गये हैं. सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगह से हिंसा की खबर भी आ रही है. इस बीच खबर है कि भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में लोगों के गुस्से को शांत करने की सरकार की कोशिशों के बीच सोमवार को नये मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई जा सकती है. आपको बता दें कि रविवार को देश के सभी 26 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
ईंधन और बिजली संकट के समाधान निकलेंगे
शिक्षा मंत्री एवं सदन के नेता दिनेश गुणवर्धने ने पत्रकारों से कहा कि कैबिनेट मंत्रियों ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है,हालांकि उन्होंने सामूहिक तौर पर इस्तीफे दिए जाने का कोई कारण नहीं बताया. उन्होंने कहा कि राजपक्षे अपने छोटे भाई एवं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के साथ बैठक करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने देश के हालात के बारे में विस्तार से चर्चा की. ईंधन और बिजली संकट के समाधान निकलेंगे.
Also Read: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के कैबिनेट मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, महिंद्रा राजपक्षे बने रहेंगे पीएम
सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश
लोगों में श्रीलंका की आर्थिक स्थिति को संभाल नहीं पाने को लेकर सरकार के प्रति बहुत आक्रोश है. राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से सरकार द्वारा कथित रूप से ‘‘गलत तरीके से निपटे जाने” को लेकर मंत्रियों पर जनता का भारी दबाव था. देश में विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया था, इसके बावजूद रविवार शाम को व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों को उठा ले रही पुलिस
श्रीलंका की सरकार ने व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर लगाया गया प्रतिबंध रविवार को हटा दिया. देश में आर्थिक संकट को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शन से पहले देशव्यापी सार्वजनिक आपातकाल घोषित करने और 36 घंटे के कर्फ्यू के साथ ही शनिवार की मध्य रात के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. एक अधिकारी ने कहा कि फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टोकटोक, स्नैपचैट, व्हाट्सएप, वाइबर, टेलीग्राम और फेसबुक मैसेंजर की सेवाएं 15 घंटे के बाद बहाल कर दी गयीं.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar