Sri Lanka Crisis : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ते ही कोलंबो में हंगामा शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गये हैं. उग्र भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े गये हैं. कोलंबो में प्रधानमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों की तैनाती की गयी है. मौके पर प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. देश में बढ़ते आक्रोश के बाद श्रीलंका में इमरजेंसी लागू कर दिया गया है.
यहां चर्चा कर दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया बुधवार को सेना के एक विमान से देश छोड़कर मालदीव पहुंच चुके हैं. देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण उनके और उनके परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच राजपक्षे ने बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा की थी.
#WATCH Military personnel use tear gas shells to disperse protestors who scaled the wall to enter Sri Lankan PM's residence in Colombo pic.twitter.com/SdZWWRMwTn
— ANI (@ANI) July 13, 2022
श्रीलंका के राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल ने प्रसारण बंद किया गया है. लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग भी की गयी है. हजारों प्रदर्शनकारी संसद भवन के सामने जुट गये हैं.
श्रीलंका में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गयी है. राष्ट्रपति राजपक्षे के भागने के बाद श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान किया गया है. श्रीलंका में विदेश मंत्रालय के पूर्व सलाहकार हरीम पीरिस ने बताया कि जब प्रदर्शनकारी यहां आ रहे थे तब उन पर आंसू गैस के गोले दागे गये. प्रदर्शनकारी अब प्रधानमंत्री के आवास के प्रवेश द्वार की ओर जा रहे हैं, स्पेशल फोर्स, आर्म्ड फोर्स को भी सड़कों पर उतार दिया है.
उग्र भीड़ ने पीएम आवास का सुरक्षाघेरा तोड़ दिया है. पीएम रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाये गये हैं. हेलिकॉप्टर से प्रदर्शनकारियों की निगरानी की जा रही है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से खबर आयी कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश से भाग जाने के बाद श्रीलंका ने आपातकाल की घोषणा की है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के मालदीव भाग जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में आपातकाल की स्थिति घोषित की.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ने की खबर जैसे ही लोगों को मिली, वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. हजारों प्रदर्शनकारी संसद की ओर बढ़ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने सेना के वाहन को रोक दिया है. भीड़ पीएम आवास की ओर भी बढ़ रही है.
#WATCH Heavy military presence at Sri Lankan prime minister's residence as protests spark again in Colombo#SriLanka pic.twitter.com/xBqYY6ywW2
— ANI (@ANI) July 13, 2022
श्रीलंका की वायु सेना की ओर से एक संक्षिप्त बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि 73 वर्षीय नेता अपनी पत्नी और दो सुरक्षा अधिकारियों के साथ सेना के एक विमान में देश छोड़कर चले गये हैं. बयान में कहा गया है कि सरकार के अनुरोध पर और संविधान के तहत राष्ट्रपति को मिली शक्तियों के अनुसार, रक्षा मंत्रालय की पूर्ण स्वीकृति के साथ राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और दो सुरक्षा अधिकारियों को 13 जुलाई को कातुनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मालदीव रवाना होने के लिए श्रीलंकाई वायु सेना का विमान उपलब्ध कराया गया.
#WATCH | Sri Lanka: Amid the deepening of the crisis in the country, protestors head towards the Sri Lankan PM's office as protest flares again on the roads of Colombo pic.twitter.com/x1MLbub2Ls
— ANI (@ANI) July 13, 2022
श्रीलंका में समागी जाना बालवेगया पार्टी के सांसद पाटली चंपिका रणावाका ने कहा है कि गोटबाया राजपक्षे अपना इस्तीफा दिए बिना ही देश छोड़ चुके हैं. स्पीकर और पूरे देश को भरोसा था कि वे अपना इस्तीफा ठीक तरह से देंगे और संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री अन्तरिम राष्ट्रपति का पद संभालते. उन्होंने कहा कि और हम अगले हफ्ते तक राष्ट्रपति के बचे कार्यकाल के लिए नये राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को सांसद में गुप्त मतपत्र के द्वारा कर लेते.