श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शन के बीच रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. पीएमओ की ओर जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को सूचित किया है कि एक सर्वदलीय सरकार का गठन किया जाना चाहिए.
ट्वीट कर विक्रमसिंघे ने इस्तीफे की जानकारी दी
रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा क्यों दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, मैं आज पार्टी नेताओं की सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने की सबसे अच्छी सिफारिश को स्वीकार करता हूं. इसे सुगम बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
Also Read: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान प्रदर्शनकारियों का हंगामा, जयसूर्या भी सड़क पर उतरेश्रीलंका में हिंसक भीड़ ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा किया
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच शनिवार को अचानक हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गये और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया. हिंसक भीड़ राष्ट्रपति भवन के अंदर घुस गयी और जमकर तोड़फोड़ की. इधर राष्ट्रपति राजपक्षे आवास छोड़कर भाग गये.
श्रीलंका के राष्ट्रपति को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया
श्रीलंका में होने वाले व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया था और वह फिलहाल कहां पर हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहे द्वीपीय देश में मार्च से ही राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कोलंबो स्थित उनके आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया. प्रदर्शनकारियों के अप्रैल की शुरुआत में राष्ट्रपति कार्यालय पर कब्जा करने के इरादे से उसके प्रवेश द्वार तक पहुंचने के बाद से राजपक्षे राष्ट्रपति आवास को अपने आवास और कार्यालय के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे.
राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी
राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर फोर्ट इलाके में बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. कुछ वीडियो क्लिप में बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन के स्विमिंग पुल में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं.