लंदन में संभावित प्रदर्शनों से पहले चर्चिल और गांधी की मूर्तियों को ढका गया

लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर में विंस्टन चर्चिल और महात्मा गांधी की मूर्तियों को यहां संभावित प्रदर्शनों से पहले ढका जा रहा है. ये प्रदर्शन अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लायड की हिरासत में मौत के बाद भड़के थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2020 9:21 PM
an image

लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर में विंस्टन चर्चिल और महात्मा गांधी की मूर्तियों को यहां संभावित प्रदर्शनों से पहले ढका जा रहा है. ये प्रदर्शन अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लायड की हिरासत में मौत के बाद भड़के थे.

चर्चिल और गांधी की मूर्तियों को लंदन में बीते रविवार को बड़े प्रदर्शन के दौरान निशाना बनाया गया, जबकि ब्रिस्टल में, 17 वीं शताब्दी के व्यापारी एडवर्ड कॉलस्टोन की मूर्ति को एवन नदी में फेंक दिया गया था.

लीसेस्टर में स्थानीय परिषद ने कहा कि यह बेलग्रेव रोड पर गांधी प्रतिमा, अन्य मूर्तियों, सड़क और भवन के नामों की समीक्षा करेगा. इसे हटाने की मांग करने वाली एक ऑनलाइन याचिका परिषद में प्रस्तुत किए जाने से पहले 5,000 हस्ताक्षरकर्ताओं की सीमा तक पहुंचने के करीब थी.

प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि यह “बेतुका और शर्मनाक” है कि चर्चिल की प्रतिमा को इतना निशाना बनाया गया है, और विशेष रूप से द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश और यूरोपीय इतिहास में पूर्व प्रधान मंत्री के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, ‘‘पार्लियामेंट स्क्वायर में विंस्टन चर्चिल की मूर्ति इस देश और पूरे यूरोप को एक फासीवादी और नस्लवादी अत्याचार से बचाने में उनकी उपलब्धि का एक स्थायी अनुस्मारक है.”

जॉनसन ने कहा कि जब वह 46 वर्षीय फ्लॉयड की हिरासत में हुई मौत पर ‘‘आक्रोश की भावनाओं को समझते हैं.” हालांकि एकजुटता दिखाने के लिए ब्रिटेन में हुए विरोध प्रदर्शन में ‘‘अतिवादी हावी हो गए” जिनका इरादा हिंसा है उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस पर हमले और हिंसा के कृत्य जो हमने पिछले सप्ताह में देखे हैं, वे असहनीय और घृणित हैं.”

लंदन के मेयर सादिक खान ने भी लंदनवासियों से प्रदर्शनों से दूर रहने का आग्रह किया क्योंकि नस्लवाद विरोधी और धुर दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने का संदेह है. खान ने कहा, ‘‘मैं इसको लेकर अत्यंत चिंतित हूं कि मध्य लंदन में और प्रदर्शनों से न केवल कोविड-19 के प्रसार का खतरा होगा लेकिन इससे हिंसा, तोड़फोड और अव्यवस्था उत्पन्न होने का खतरा भी होगा. धुर दक्षिणपंथी समूह जो कि नफरत और विभाजन की पैरवी करते हैं वे प्रतिद्वंद्वी प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं.”

खान ने इसकी पुष्टि की कि मेट्रोपालिटन पुलिस लंदनवासियों को सुरक्षित रखने और व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एक ठोस योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हम हमारे सहयोगियों के साथ मिलकर यह हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिन स्मारकों को खतर है उन्हें सुरक्षित किया जाए जिसमें विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला एवं अन्य की प्रतिमाएं शामिल हैं.” मेयर कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की कि गांधी की प्रतिमा उन प्रतिमाओं में शामिल है जिसे सुरक्षित किया जा रहा है.

Posted By : Shaurya Punj

Exit mobile version