25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Storm Darragh: चक्रवाती तूफान दर्राघ ने मचाई भारी तबाही, शहर ब्लैकआउट, ट्रेनें रद्द

Storm Darragh: चक्रवाती तूफान दर्राघ ने ब्रिटेन और आयरलैंड में भारी तबाही मचाई है. तूफान की वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है.

Storm Darragh: चक्रवाती तूफान दर्राघ ने इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में भारी तबाही मचाई है. 145 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. तूफान दर्राघ (Darragh) का कहर सबसे अधिक तटीय क्षेत्र में दिख रहा है. ब्रिटेन के मौसम विभाग ने तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

शहर ब्लैकआउट

तूफान दर्राघ की वजह से इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में करीब 86000 घरों में बिजली नहीं है. इसके साथ ही आयरलैंड में भी करीब 40 हजार घरों की बिजली चली गई है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने तूफान और भारी बारिश के कारण बाढ़ की चेतावनी जारी की है.

तूफान दर्राघ ने रोकी रफ्तार

तूफान दर्राघ ने परिवहन सेवा को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. वेल्स में ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है. वहीं नीदरलैंड और डबलिन एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने लोगों को सुरक्षित रहने की दी सलाह

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) ने तूफान दर्राघ को देखते हुए लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, तूफान दर्राघ के कारण देश के कुछ हिस्सों में रेड वार्निंग जारी की गई है. उन्होंने आगे लिखा, यूके आपातकालीन चेतावनी प्रणाली ने प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल फोन के माध्यम से सलाह जारी की है. हम आपको सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय नेताओं और एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Also Read: बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ, झारखंड में गरज के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट

आयरलैंड के पीएम ने तूफान को लेकर की आपात बैठक

आयरलैंड के प्रधानमंत्री साइमन हैरिस (Simon Harris TD) ने तूफान दर्राघ को लेकर अपने एक्स पर लिखा, Storm Darragh के बाद आयरलैंड में 370,000 से ज्यादा घरों और व्यवसायों में बिजली नहीं है. बिजली बहाल करने के लिए काम कर रहे ESB कर्मचारियों को धन्यवाद. यह बड़ा काम है और इसे पूरी तरह से पूरा होने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने आगे अपने पोट में लिखा, अन्य एजेंसियां भी जहां उचित होगा, वहां सहायता करेंगी और उस काम की योजना बनाने के लिए आज सुबह बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें