Earthquake: चिली में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2

Chili Earthquake: दक्षिण अमेरिका के चिली में कल देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी है. फिलहाल भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

By Vyshnav Chandran | March 31, 2023 8:18 AM
an image

Chili Earthquake: दक्षिण अमेरिका के चिली में कल देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह भूकंप कल देर रात 11 बजकर 03 मिनट पर आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार देर रात यह भूकंप चिली से 328 किमी साउथ-वेस्ट में आया था. इस भूकंप का केंद्र जमीन की गहराई में 13 किलोमीटर नीचे था. फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. जानकारी के लिए बता दें चिली में एक ही महीने में यह भूकंप की दूसरी घटना है. इससे पहले 23 मार्च को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गयी थी.


अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके

चिली के साथ-साथ अफगानिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. यह भूकंप काबुल के पास आया था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गयी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप का केंद्र काबुल से नॉर्थईस्ट में 189 कि.मी. दूर और जमीन के अंदर गहराई में 151 कि.मी. में था. भूकंप की वजह से यहां भी किसी भी तरह का कोई नुकसान दर्ज नहीं किया गया है. जानकारी के लिए बता दें अफगानिस्तान में यह इसी महीने भूकंप की दूसरी घटना है. इससे पहले परसो भी यहां भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गयी थी.


कई देशों में भूकंप के झटके

मार्च के महीने में कई देशों में भूकंप के तेज झटके महसस किये गए हैं. इससे पहले भी 21 मार्च को भारत समेत 9 अन्य देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गयी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी साउथ-ईस्ट में 56 किलोमीटर की गहराई में था.

Exit mobile version