17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Suchir Balaji : सुचिर बालाजी कौन हैं? OpenAI व्हिसलब्लोअर की खुदकुशी से एलन मस्क भी दुखी

Suchir Balaji : सुचिर बालाजी ने खुदकुशी कर ली है. जानें ओपनएआई के फार्मर रिसर्चर के बारे में खास बातें.

Suchir Balaji : सुचिर बालाजी को लेकर लोग लगातार सर्च कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, ओपनएआई के फार्मर रिसर्चर बालाजी की सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने अपार्टमेंट में लाश मिली है. उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. 26 वर्षीय भारतीय अमेरिकी ने अक्टूबर में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में ओपनएआई द्वारा कॉपीराइट कानून तोड़ने के बारे में चिंता जताई थी.

ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल एग्जामिनर (OCME) ने बताया कि मृतक की पहचान सैन फ्रांसिस्को के 26 वर्षीय सुचिर बालाजी के रूप में की है. आत्महत्या किए जाने का शक है. OCME ने निकटतम रिश्तेदारों को सूचित कर दिया है. इस बीच, एलन मस्क समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर रिएक्शन दिया है.

सुचिर बालाजी कौन थे?

ओपनएआई में काम करने से पहले बालाजी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी. कॉलेज में रहते हुए उन्होंने ओपनएआई और स्केल एआई में इंटर्नशिप की. ओपनएआई में अपने शुरुआती दिनों में बालाजी ने वेबजीपीटी पर काम किया. इसके बाद उन्होंने जीपीटी-4 के लिए प्रीट्रेनिंग टीम, O-1 के साथ रीजनिंग टीम और चैटजीपीटी के लिए पोस्ट-ट्रेनिंग पर काम किया. यह जानकारी उनके लिंक्डइन में दी गई है.

Read Also : Atul Subhash Suicide : अब सुप्रीम कोर्ट से मिलेगा इंसाफ ? दहेज कानून में बदलाव की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें