सूडान में भारतीयों को अपने-अपने घरों के अंदर रहने की सलाह दी गयी है. यह आदेश भारतीय दूतावास ने दी है. दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया, भारतीयों को सलाह दी है कि वे देश में कथित गोलीबारी और झड़पों के मद्देनजर घर के अंदर रहें.
शांति बनाये रहने की दी गयी सलाह
खार्तूम में भारतीय दूतावास के एक ट्वीट में कहा गया है, गोलीबारी और झड़प की सूचना के मद्देनजर, सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर निकलने से रोकने की सलाह दी जाती है. कृपया शांति बनाये रखें और अगले अपडेट की प्रतीक्षा करें.
सूडान में सेना और अर्धसैनिक रैपिड फोर्स के बीच झड़प
मालूम हो सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक रैपिड फोर्स के बीच झड़प हो रही है. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. स्थानीय लोगों ने गोलीबारी की आवाज सुनी. सूडान के सेना हेडक्वार्टर और सेंट्रल खार्तूम में रक्षा मंत्रालय के आसपास भी गोलीबारी की खबर है. हाल के दिनों में सूडान में अर्धसैनिक बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच तनाव काफी बढ़ गयी है.
Also Read: Explainer : संयुक्त राष्ट्र का दक्षिण सूडान मिशन क्या है, क्यों होती है फोर्स कमांडर की नियुक्ति
The Embassy of India in Sudan advises Indians to stay indoors in view of reported firings and clashes in the country pic.twitter.com/41tESh5r0v
— ANI (@ANI) April 15, 2023
अर्धसैनिक रैपिड फोर्स का दावा, हवाई अड्डे पर किया नियंत्रण
अर्धसैनिक रैपिड फोर्स ने दावा किया है उसने हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में कर लिया है. इससे पहले कहा गया था कि उसके शिविर पर हमला किया गया है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार रैपिड सपोर्ट फोर्स के लड़ाकों ने सेना के कई शिविरों पर हमला किया. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.