17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनीता विलियम्स ने 400 KM दूर अंतरिक्ष से की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोली- इस पेशे में….

Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने धरती से 420 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने धरती से 420 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि बोइंग विमान का उनके बिना रवाना होना और ऑर्बिट में कई महीनों तक रहना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. साथ ही विलियम्स ने कहा, “मुझे अंतरिक्ष में रहना बेहद पसंद है. यह मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है.”

इसे भी पढ़ें: Holiday: 14 से लेकर 17 सितंबर तक छुट्टियां, जानें दशहरा और दिपावली में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? 

यह बयान उनके लिए बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल की वापसी के बाद पहला सार्वजनिक बयान था. स्टारलाइनर उन्हें जून में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक ले गया था, लेकिन नासा ने यह तय किया कि खराब कैप्सूल में उनकी वापसी जोखिम भरी हो सकती है. उनका आठ दिन का मिशन अब आठ महीने से अधिक लंबा हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: Heavy Rain: अगले 48 घंटे देश के कई राज्यों में तबाही मचाएगी भारी बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी 

विलियम्स ने कहा, “मुझे यहां रहना बहुत पसंद है. यह मेरी खुशी की जगह है.” हालांकि, वह इस दौरान अपनी मां के साथ समय बिताने का मौका खोने से कुछ समय के लिए उदास हो गई थीं. उन्होंने इस मिशन के दौरान दो अलग-अलग अंतरिक्ष यानों में उड़ान भरने को लेकर उत्साह जताया और कहा, “हम टेस्टर हैं, यही हमारा काम है.” विल्मोर ने भी कहा कि इस ऊंचाई पर रहते हुए कठिन समय भी रहा है, लेकिन यह सब इस काम का हिस्सा है. हालांकि, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे लगभग एक साल तक अंतरिक्ष में रहेंगे, लेकिन वे समझते थे कि ऐसी समस्याएं हो सकती हैं जिनके कारण उनकी वापसी में देरी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Paneer vs Egg: पनीर या अंडा किसमें होता है सबसे ज्‍यादा प्रोटीन?

दोनों ने अंतरिक्ष से अनुपस्थित मतपत्र का अनुरोध किया ताकि वे आगामी चुनावों में मतदान कर सकें. उन्होंने अपने नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर भी जोर दिया.इस हफ्ते की शुरुआत में, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर अन्य 7 अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत किया, जिसमें दो रूसी और एक अमेरिकी शामिल थे. अब स्टेशन पर कुल 12 लोग मौजूद हैं. स्टारलाइनर कैप्सूल ने बोइंग की पहली अंतरिक्ष उड़ान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था, लेकिन कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा. NASA और बोइंग का वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम अभी भी अनिश्चितता में है.

इसे भी पढ़ें: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा, जानें अब किस आयु में सेवानिवृत्ति होंगे कर्मचारी, इस देश ने किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें